PM किसान सम्मान निधि योजना
24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया था। इस योजना का मकसद से किसानों को हर साल सरकार की ओर से 6000/- रू की सहायता राशि दी जाएगी। यह सहायता राशि 5 एकड़ तक के किसानों के लिए थी। इस राशि को तीन किस्तों में दिया जा रहा है। यानी 2000/- की तीन किस्तों दी जाएगी। यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जाती है। अभी तक सरकार इस योजना के तहत किसानों को 6 किस्ते दे चुकी है।इस योजना का मकसद किसानों की जमीन और उनकी फसल की गुणवत्ता को बढ़ाना है। सरकार के द्वारा दी गई राशि से किसान अपने खेतों में इस राशि से सुधार करे और उसकी फसल का उत्पादन और गुणवत्ता भी बढ़ाए। इससे किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिलेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लेकिन अभी तक बहुत से किसान इस योजना से वंचित है। लगभग 9 करोड़ किसान ही इस योजना का लाभ ले पाए हैं। यदि आपने भी इस योजना रजिस्ट्रेशन करवा दिया है तो आप साइट पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको pmkisan.gov.in जाकर लाभार्थियों की सूची को चैक करना होगा। यदि आपके खाते में पैसे आए हैं तो उस लिस्ट में आपका मिलेगा। और यदि आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल, आधार या बैंक अकाउंट की डिटेल की वजह से अधूरा पड़ा हुआ है तो आप इस काम को ऑनलाइन इसी साइट पर जाकर पूरा कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक इस सूची में रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया है तो आप इस लिंक पर जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन केवल सकते है।
इसके लिए आपको इस वेब साइट पर जाकर फार्मर कॉर्नर टेब पर जाना होगा। इस टेब में आपको कई ऑप्शंस दिए गए हैं। यही से आप ऑनलाइन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यदि फिर भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आप अपने जिले के नोडल अधिकारी से मिल कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।

No comments:
Post a Comment