महाशक्तियों ने टेके गुटने
जिस प्रकार से Corona की मार दुनियां में बढ़ती जा रही है इसका व्यापक असर भी पूरी दुनियां पर कई वर्षों तक दिखाई देगा। जब जब दुनियां में ऐसी महामारी आती है उससे मानवीय क्षति तो होती है आर्थिक क्षति भी होती है जिससे उबरने में समय लगता है। अमेरिका में चीन से भी ज्यादा प्रभाव दिखाई दे रहा है यहां पर 85000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और इटली में सबसे अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। 
भारत में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इस महामारी से कम से कम नुकसान हो। हर प्रकार की सुविधा लोगो को देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बहुत से प्रवासी मजदूर lockdown होने की वजह से अपने घर जा रहे है और इसलिए इन लोगों ने पैदल ही अपने घर की ओर जाने का सफर शुरू कर दिया है क्योंकि इस वक्त आने जाने का कोई साधन नहीं है इन लोगों के सामने लंबा सफ़र है उपर से खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए सरकार को प्रबंध करने होंगे। 
ऐसे संकट के समय में बहुत से संघठन आगे आए हैं और इन लोगो को मदद कर रहे है। बहुत से लोग रहन बसेरों में रहने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले भी इस समय सरकार पर व इन सामाजिक संगठनों पर निर्भर है । और ये लोग इन लोगो की मदद को आगे आए हैं। यदि हम सब इसी तरह से काम करते रहे तो निश्चित रूप से Corona को हरा देंगे।
The way Corona is increasing in the world, its widespread impact will also be seen on the whole world for many years. When such an epidemic occurs in the world, there is human loss and economic loss also takes time to recover. In the US, more influence is seen than China, here more than 85000 people have been infected and Italy has reported the highest number of deaths.
Efforts are being made throughout India to minimize the loss of this epidemic. Every type of facility is being tried to give people. However, many migrant laborers are going to their home due to lockdown and hence these people have started the journey to their home on foot because there is no way to come at this time. There is not even a system to eat and drink from above. Such people will have to make arrangements for the government to reach their destination.
In times of such crisis many organizations have come forward and are helping these people. Many people living in piles and living on footpaths also depend on the government and these social organizations. And these people have come forward to help these people. If we all continue working in this way, we will definitely defeat Corona.



No comments:
Post a Comment