Sunday, March 22, 2020

The City of Zombies

लाशों का शहर
जी हां एक ऐसा देश जिसे 15 दिन पहले तक दुनियां का सबसे खूबसूरत देश होने का गौरव प्राप्त था। जिस देश में दुनिया की आला दरजे की मेडिकल सुविधाएं प्राप्त थी आज वो देश मौत का शहर बन गया है एक सप्ताह में 5 हजार मौत । जी हां आप जानते ही होंगे इटली एक बहुत ही खूबसूरत देश 6 करोड़ की जनसंख्या जो बहुत इत्मीनान से इस खूबसरत देश में आला दरजे की सुख सुवधाओं का आनंद ले रही थी कि अचानक एक रहस्य मय छिपा हुआ राक्षस 7 दिन में 5000 लोगो को निगल गया। और अभी तो सिलसिला थमा नहीं है कितने अभी इसकी भेंट चढ़ने है ये बताना मुश्किल है । चीन से शुरू होकर 188 देशों में अपना कहर बरपा चुका है और सबसे ज्यादा हाहाकार तो चीन, इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका में मचा रखा है। वो शहर जिन्हें ना दिन पता होता था ना रात, जिन सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें कभी खत्म नहीं होती थी, 100-100 फीट चोड़ी सड़के भी कम लगने लगती थी आज वहां पर इतनी खामोशी छाईं है जैसे यहां कभी कुछ था ही नहीं। 
            क्या ये सब इतना अचानक हुआ कि इसका पहले किसी को अहसास तक नहीं था या फिर इसका पता होने के बावजूद हम इतने सक्षम नहीं की इस अनहोनी को रोक सके। लेकिन इन सब सवालों के जवाब आने वाले समय में पता लगेंगे। एक बात जरूर है कि इंसान जितना ज्यादा तरक्की करता जा रहा है उसका जीवन भी उतना पेचीदा होता जा रहा है। इंसान जीवन को सुखमय बनाना चाहता है दुसरे और इतने हथियारों का निर्माण कर रहा है कि दूसरे के सुख को नहीं देख पा रहा है उनको खत्म करना चाहता है । लेकिन विडम्बना ये है कि खुद एक छोटे से वायरस से मुकाबला नहीं कर पा रहा है । और सोचता है सारी दुनिया में उसका राज हो दूसरों को मारना चाहता है लेकिन खुद को बचा नहीं पा रहा है। आज एक वायरस ने सारी दुनिया को घुटनों पर ला दिया। हर देश हथियारों की दौड़ लगा रहा है करोड़ों अरबों से हथियार बना रहा है, बेच रहा है, खरीद रहा है लेकिन क्यूं। जब हम किसी को बचा नहीं सकते तो उसको मारने का भी हमें कोई हक नहीं है। आज हर देश के नागरिक को इस पर नए सिरे से सोचने की जरूरत है कि हमारे सियासतदां क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं ?
 Yes a country which till 15 days ago had the distinction of being the most beautiful country in the world. The country which had the world's top medical facilities, today the country has become a city of death, 5 thousand deaths in a week. Yes, you must have known that Italy is a very beautiful country with a population of 6 crores, which was very leisurely enjoying the pleasures of the niche in this beautiful country that suddenly a secret hidden monster swallowed 5000 people in 7 days. . And it has not stopped yet, it is difficult to tell how many people have to visit it now. Starting in China, it has wreaked havoc in 188 countries and has caused the most outrage in China, Italy, Spain, Iran, America. Cities that knew neither day nor night, roads on which the long queues of vehicles would never end, 100-100 feet of clod roads seemed to be less, today there has been such silence as if there was nothing here.

            Did all of this happen so suddenly that nobody had even realized it before, or even though we knew it, we were not able to stop this untoward thing. But the answers to all these questions will be known in the coming time. One thing is for sure that the more a person is progressing, the more complex his life is becoming. Man wants to make life happy and is building so many weapons that he cannot see the happiness of others and wants to eliminate them. But the irony is that it is not able to compete with a small virus. And thinks that his rule in the whole world wants to kill others but is not able to save himself. Today a virus brought the whole world to its knees. Every country is running an arms race, making, selling, buying weapons with crores of billions, but why. When we cannot save someone, we have no right to kill him. Today the citizens of every country need to think afresh on what our political leaders want and what we want?

No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...