Friday, March 20, 2020

JANTA KARFU

कोरोना बनाम कुर्सी का रोना !
           भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र में राजनीति क्या क्या खेल खेलती है ये आज देखने योग्य है पूरी दुनिया आज एक महामारी से मानव जाती को बचाने में जुटी है लेकिन भारत में इसके साथ साथ कुर्सी का खेल जारी है। ऐसा लगता है कोरोना से ज्यादा चिंता हमारे राजनेताओं को कुर्सी की है।  कोरोना का क्या है उसको तो कुर्सी मिलने पर भी निपट लेंगे लेकिन कुर्सी नहीं मिली या 10 -15 दिन बाद मिली तो वो देश को कोरोना से ज्यादा नुकसान दे सकता है इसके पीछे हमारे नेताओं की शायद यही सोच रही होगी।  इसलिए कोरोना से ज्यादा कुर्सी का रोना हो रहा है। आज जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का इस्तीफा हो रहा है और बीजेपी की सरकार सत्ता की तैयारी कर रही है तब कुछ समय के लिए कोरोना का प्रभाव देश में कम हो या हम कोरोना से ये प्रार्थना करे की भाई कोरोना तू ही थोड़ी देर रुक जा पहले हम अपनी कुर्सी की सेटिंग कर ले फिर तेरे से दो दो हाथ करेंगे।  
          देश में हालात आज ऐसे है कि एक बहुत बड़ी त्रासदी देश की ओर बड़ रही लेकिन हम अब भी उसी मानसिकता के साथ चल रहे है यानि कुछ नहीं होगा या जब होगा देखा जायेगा । और यही हालात रहे तो स्थिति बद से बद्तर होने में समय नहीं लगेगा।  हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने 22 मार्च को जनता कर्फु का आह्वान किया है लेकिन हमें उससे आगे बढ़कर कम से कम एक सप्ताह तक जनता कर्फु लगाकर चलना चाहिए। ये इसलिए भी जरूरी है कि हमारे देश में जनसंख्या घनत्व अधिक है अन्य देशों की बजाय जिससे संक्रमण ज्यादा लोगो को और अधिक तेजी से फैल सकता है दूसरे हमारे यहां स्वास्थय सुविद्या भी अन्य देशों की बजाय कमतर है।  क्योंकि इतनी ज्यादा जनसंख्या को एक साथ इलाज मिलना मुमकिन नहीं होगा।  और इसलिए बार बार WHO भारत को आगाह कर रहा है। इसलिए हमारे देश के नेताओं को कुर्सी की चिंता कुछ दिन छोड़कर जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान लगाना होगा और जनता को भी सरकार का पूरा सहयोग करना होगा तभी हम कोरोना को हरा सकते है।    
 India is the largest democracy in the world, and what game does politics play in democracy, it is worth seeing today, the whole world is trying to save the human race from an epidemic, but in India, the game of chair continues with it. It seems that our politicians have more to worry about than Corona. What about Corona will be dealt with even if he gets a chair, but if he does not get the chair or after 10-15 days, then he can do more harm to the country than Corona. That's why the chair is crying more than the corona. Today, when the Kamal Nath government is resigning in Madhya Pradesh and the BJP government is preparing for power, then for some time the influence of Corona will be less in the country or we should pray to Corona that brother Corona you stay for a while First we set up our chair and then do two to two hands with you.
           The situation in the country today is such that a huge tragedy is moving towards the country but we are still running with the same mindset, that nothing will happen or when it will be seen. And if these conditions remain, then it will not take time to change from bad to worse. Our honorable Prime Minister has given a call for Janata Karfu on 22 March but we should go ahead and apply Janata Curfu for at least a week. It is also important that the population density in our country is more than other countries, so that the infection can spread more quickly to more people, other health facilities in our country are also less than other countries. Because it would not be possible for such a large population to get treatment together. And hence WHO is repeatedly warning India. Therefore, the leaders of our country will have to take care of the chair for a few days and focus on the health of the people and the people will also have to fully support the government, only then we can defeat Corona.

No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...