जिस संकट का सामना आज सारा विश्व कर रहा है और उससे निकलने के उपाय तलाश कर रहा है ये वही दुनिया है वही मानव है जो निरंतर भागा जा रहा था एक अंतहीन इच्छापूर्ति के लिए, जिसने प्रकृति को रोंध कर अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया। कोई सारे विश्व पर राज करने का अभिलाषी बन गया तो कोई सारी दुनियां को अपने उंगलियों पर नचाने का सपना देखने लगा। नित नए नए हथियारों को बनाने की होड़ में लगा इंसान भगवान को प्रकृति को भुला बैठा। लेकिन आज छोटे से न दिखाई देने वाले वायरस ने पूरी दुनियां को हिला दिया। ये संकट किसी और का नहीं बल्कि स्वयं इंसान का लाया हुआ है प्रकृति आज फिर से चेतावनी दे रही है कि हे इंसान यदि इस धरती पर जीना चाहता है तो संभल जा वरना तेरी हस्ती कुछ भी नहीं क्यूं इतना घमंड करता है अपने तुच्छ ज्ञान पर। अभी तो प्रकृति के तरकश में पता नहीं कितने तीर होंगें ये तो छोटा सा वायरस निकला है यदि इसी प्रकार से मानव प्रकृति को रोंधता रहा तो निश्चित रूप से प्रकृति अपना अहसास मानव को करवाती रहेगी । जो लोग कहते थे कहां है भगवान आज सब यही कह रहे है अब तो केवल भगवान ही बचा सकते हैं। इसलिए आज मानव को अपने आपको एक दूसरे से श्रेष्ठ दिखाने की होड़ छोड़नी होगी ।अपने स्वार्थों के लिए दूसरों का अस्तित्व मिटाने से अपने आप को रोकना होगा। शायद हम कुछ समय और इस धरती पर गुजार सके ।
The crisis which the whole world is facing today and is looking for ways to get out of it, it is the same world, it is the same human who was constantly running for an endless wish, who has fostered nature to prove himself the best Put everything on the dao. When someone became desirous of ruling the whole world, then someone started dreaming of dancing the whole world at his fingertips. In the race to create new weapons, the human being forgot the nature. But today, the small visible virus shook the whole world. This crisis is not brought by anyone but man himself. Nature is warning again today, O man, if you want to live on this earth, then be careful or else your celebrity does nothing but boast so much on your insignificant knowledge. Right now, in the quiver of nature, it is not known how many arrows will be there, if this small virus has come out, if the human nature continues to haunt it in the same way, then surely nature will continue to make its realization. People who used to say where God is today are saying the same thing, now only God can save them. Therefore, today human beings have to give up competing to show themselves superior to each other. For their selfishness, they have to stop themselves from erasing the existence of others. Maybe we could spend some more time on this earth.


No comments:
Post a Comment