क्या भारत Corona को हरा पाएगा जी हां आज यही सवाल हर किसी को सता रहा है ? आज पूरी दुनियां इस महामारी को हराने के लिए अपने पूरे प्रयास कर रही है। दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है जिसे अपने प्रयासों में कामयाबी मिली है। दक्षिण कोरिया ने हर नागरिक का टैस्ट करने की नीति को अपनाया और आज वो इस में कामयाब हो रहे है। उन्होंने Social Distancing और Sanitation पर भी अमल किया। वहां की जनता ने भी सरकार को पूरा सहयोग दिया है। लेकिन भारत की बात करे तो यहां पर अभी तक 6 मार्च तक 3404 टेस्ट किए थे। 30 मार्च तक भारत ने 38,442 टेस्ट ही किए। यानि 24 दिनों में भी भारत एक लाख टेस्ट नहीं कर सका। 
सवाल उठ रहा है कि क्या भारत को इस वक्त तक पता भी है कि कोरोना किस हद तक फैल चुका है? क्या कम टेस्ट करके इसका जवाब हासिल किया जा सकता है? या भारत टेस्ट कम कर रहा है? क्यों कम टेस्ट कर रहा है क्या भारत के पास टेस्ट किट नहीं हैं? भारत में पिछले एक सप्ताह से Corona के मरीज बढ़ रहे है।  अमेरिका ने यही लापरवाही बरती शुरुआत में उन्होंने भी टैस्ट नहीं किये नतीजा एक सप्ताह में ही मरीज़ो की संख्या एक लाख को पर कर गई। यही गलती भारत में हो रही है टैस्ट काम किये जा रहे है और शायद इसलिए भारत में कोरोना पेशेंट का आंकड़ा कम नजर आ रहा है। भारत सरकार को टेस्टिंग पर तेजी से काम करने की आवश्यकता है तभी ये लड़ाई जीती जा सकती है। 
Will India be able to beat Corona, yes, this question is haunting everyone today? Today the whole world is doing its best to defeat this epidemic. South Korea is a country which has been successful in its efforts. South Korea adopted the policy of testing every citizen and today they are succeeding in it. He also implemented Social Distancing and Sanitation. The people there have also given full support to the government. But speaking of India, till now till March 6, 3404 tests were done. Till March 30, India had done 38,442 Tests. That is, India could not do one lakh tests even in 24 days.
The question is arising that does India even know to what extent the corona has spread? Can an answer be obtained by doing fewer tests? Or is India reducing the test? Why is India testing less? Does India not have test kits? Corona patients have been increasing in India since last one week. In the beginning, the US did not test the same negligence, as a result, in a week, the number of patients was increased to one lakh. The same mistake is being done in India, the test work is being done and perhaps that is why the Corona Patient figure in India is less visible. The Government of India needs to work fast on testing, only then this battle can be won.


















