Tuesday, March 31, 2020

क्या भारत कोरोना को हरा पायेगा ?

क्या भारत Corona को हरा पाएगा जी हां आज यही सवाल हर किसी को सता रहा है ? आज पूरी दुनियां इस महामारी को हराने के लिए अपने पूरे प्रयास कर रही है। दक्षिण कोरिया एक ऐसा देश है जिसे अपने प्रयासों में कामयाबी मिली है। दक्षिण कोरिया ने हर नागरिक का टैस्ट करने की नीति को अपनाया और आज वो इस में कामयाब हो रहे है। उन्होंने Social Distancing और Sanitation पर भी अमल किया। वहां की जनता ने भी सरकार को पूरा सहयोग दिया है। लेकिन भारत की बात करे तो यहां पर अभी तक 6 मार्च तक 3404 टेस्ट किए थे। 30 मार्च तक भारत ने 38,442 टेस्ट ही किए। यानि 24 दिनों में भी भारत एक लाख टेस्ट नहीं कर सका। 
सवाल उठ रहा है कि क्या भारत को इस वक्त तक पता भी है कि कोरोना किस हद तक फैल चुका है? क्या कम टेस्ट करके इसका जवाब हासिल किया जा सकता है? या भारत टेस्ट कम कर रहा है? क्यों कम टेस्ट कर रहा है क्या भारत के पास टेस्ट किट नहीं हैं? भारत में पिछले एक सप्ताह से Corona के मरीज बढ़ रहे है।  अमेरिका ने यही लापरवाही बरती शुरुआत में उन्होंने भी टैस्ट नहीं किये नतीजा एक सप्ताह में ही मरीज़ो की संख्या एक लाख को पर कर गई। यही गलती भारत में हो रही है टैस्ट काम किये जा रहे है और शायद इसलिए भारत में कोरोना पेशेंट का आंकड़ा कम नजर आ रहा है। भारत सरकार को टेस्टिंग पर तेजी से काम करने की आवश्यकता है तभी ये लड़ाई जीती जा सकती है। 
Will India be able to beat Corona, yes, this question is haunting everyone today? Today the whole world is doing its best to defeat this epidemic. South Korea is a country which has been successful in its efforts. South Korea adopted the policy of testing every citizen and today they are succeeding in it. He also implemented Social Distancing and Sanitation. The people there have also given full support to the government. But speaking of India, till now till March 6, 3404 tests were done. Till March 30, India had done 38,442 Tests. That is, India could not do one lakh tests even in 24 days.

The question is arising that does India even know to what extent the corona has spread? Can an answer be obtained by doing fewer tests? Or is India reducing the test? Why is India testing less? Does India not have test kits? Corona patients have been increasing in India since last one week. In the beginning, the US did not test the same negligence, as a result, in a week, the number of patients was increased to one lakh. The same mistake is being done in India, the test work is being done and perhaps that is why the Corona Patient figure in India is less visible. The Government of India needs to work fast on testing, only then this battle can be won.

Saturday, March 28, 2020

Save us God

जिस संकट का सामना आज सारा विश्व कर रहा है और उससे निकलने के उपाय तलाश कर रहा है ये वही दुनिया है वही मानव है जो निरंतर भागा जा रहा था एक अंतहीन इच्छापूर्ति के लिए, जिसने प्रकृति को रोंध कर अपने आपको सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए सब कुछ दाव पर लगा दिया। कोई सारे विश्व पर राज करने का अभिलाषी बन गया तो कोई सारी दुनियां को अपने उंगलियों पर नचाने का सपना देखने लगा। नित नए नए हथियारों को बनाने की होड़ में लगा इंसान भगवान को प्रकृति को भुला बैठा। लेकिन आज छोटे से न दिखाई देने वाले वायरस ने पूरी दुनियां को हिला दिया। ये संकट किसी और का नहीं बल्कि स्वयं इंसान का लाया हुआ है प्रकृति आज फिर से चेतावनी दे रही है कि हे इंसान यदि इस धरती पर जीना चाहता है तो संभल जा वरना तेरी हस्ती कुछ भी नहीं क्यूं इतना घमंड करता है अपने तुच्छ ज्ञान पर। अभी तो प्रकृति के तरकश में पता नहीं कितने तीर होंगें ये तो छोटा सा वायरस निकला है यदि इसी प्रकार से मानव प्रकृति को रोंधता रहा तो निश्चित रूप से प्रकृति अपना अहसास मानव को करवाती रहेगी । जो लोग कहते थे कहां है भगवान आज सब यही कह रहे है अब तो केवल भगवान ही बचा सकते हैं। इसलिए आज मानव को अपने आपको एक दूसरे से श्रेष्ठ दिखाने की होड़ छोड़नी होगी ।अपने स्वार्थों के लिए दूसरों का अस्तित्व मिटाने से अपने आप को रोकना होगा। शायद हम कुछ समय और इस धरती पर गुजार सके ।
The crisis which the whole world is facing today and is looking for ways to get out of it, it is the same world, it is the same human who was constantly running for an endless wish, who has fostered nature to prove himself the best Put everything on the dao. When someone became desirous of ruling the whole world, then someone started dreaming of dancing the whole world at his fingertips. In the race to create new weapons, the human being forgot the nature. But today, the small visible virus shook the whole world. This crisis is not brought by anyone but man himself. Nature is warning again today, O man, if you want to live on this earth, then be careful or else your celebrity does nothing but boast so much on your insignificant knowledge. Right now, in the quiver of nature, it is not known how many arrows will be there, if this small virus has come out, if the human nature continues to haunt it in the same way, then surely nature will continue to make its realization. People who used to say where God is today are saying the same thing, now only God can save them. Therefore, today human beings have to give up competing to show themselves superior to each other. For their selfishness, they have to stop themselves from erasing the existence of others. Maybe we could spend some more time on this earth.

Friday, March 27, 2020

प्रवासी लोगों की मजबूरी

भारत में Corona से बचने के लिए सरकार ने पहले तो जनता कर्फ्यू जो एक दिन के लिए था लगाया लेकिन जब देखा स्थिति गंभीर है या बन सकती हैं तो 21 दिन तक पूर्ण बंद करना पड़ा केवल जरूरी सेवाएं ही जारी रखी जाएगी ऐसा कठोर फैसला लेना पड़ा। लेकिन सरकार ने बड़े नगरो में कम कर रहे हजारों लाखों प्रवासी लोगो के लिए जिनके पास अब ना कोई काम है और ना खाने पीने और रहने का जरिया है इस ओर ध्यान दिया। अब सभी ऐसे लोग अपने मूल स्थान की ओर लौटना शुरू हो चुके है। ऐसे में जब आने जाने की सभी सेवाएं बंद है इन लोगो के कई कई सौ किलोमिटर का सफ़र पैदल वो बिना किसी खाने पीने के करना है। इनके साथ परिवार है छोटे छोटे बच्चे है सामान भी साथ है उपर से मौसम की मार । Corona के फैलने का डर सो अलग। इसलिए सरकार को चाहिए इन बेबस लोगो को तुरन्त इनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रबन्ध करे।

In order to avoid Corona in India, the government first imposed the public curfew which was for one day but when the situation is serious or can become, then it had to stop for 21 days completely, only necessary services will be continued, such a harsh decision had to be taken. . But the government has paid attention to thousands of migrant people who are no longer working in big cities, who have no work and no means to eat or drink and live. Now all such people have started returning to their original place. In such a situation, when all the services to come and stop are stopped, many people will travel for several hundred kilometer of these people on foot without any food and drink. There is a family with them, there are small children and the goods are also with us from above. The fear of the outbreak of Corona separated. Therefore, the government should arrange to bring these helpless people to their destination immediately.

Failure of Super Power

महाशक्तियों ने टेके गुटने
जिस प्रकार से Corona की मार दुनियां में बढ़ती जा रही है इसका व्यापक असर भी पूरी दुनियां पर कई वर्षों तक दिखाई देगा। जब जब दुनियां में ऐसी महामारी आती है उससे मानवीय क्षति तो होती है आर्थिक क्षति भी होती है जिससे उबरने में समय लगता है। अमेरिका में चीन से भी ज्यादा प्रभाव दिखाई दे रहा है यहां पर 85000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और इटली में सबसे अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। 
भारत में पूरे प्रयास किए जा रहे हैं ताकि इस महामारी से कम से कम नुकसान हो। हर प्रकार की सुविधा लोगो को देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि बहुत से प्रवासी मजदूर lockdown होने की वजह से अपने घर जा रहे है और इसलिए इन लोगों ने पैदल ही अपने घर की ओर जाने का सफर शुरू कर दिया है क्योंकि इस वक्त आने जाने का कोई साधन नहीं है इन लोगों के सामने लंबा सफ़र है उपर से खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं है। ऐसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए सरकार को प्रबंध करने होंगे। 
ऐसे संकट के समय में बहुत से संघठन आगे आए हैं और इन लोगो को मदद कर रहे है। बहुत से लोग रहन बसेरों में रहने वाले और फुटपाथ पर रहने वाले भी इस समय सरकार पर व इन सामाजिक संगठनों पर निर्भर है । और ये लोग इन लोगो की मदद को आगे आए हैं। यदि हम सब इसी तरह से काम करते रहे तो निश्चित रूप से Corona को हरा देंगे।
The way Corona is increasing in the world, its widespread impact will also be seen on the whole world for many years. When such an epidemic occurs in the world, there is human loss and economic loss also takes time to recover. In the US, more influence is seen than China, here more than 85000 people have been infected and Italy has reported the highest number of deaths.
Efforts are being made throughout India to minimize the loss of this epidemic. Every type of facility is being tried to give people. However, many migrant laborers are going to their home due to lockdown and hence these people have started the journey to their home on foot because there is no way to come at this time. There is not even a system to eat and drink from above. Such people will have to make arrangements for the government to reach their destination.
In times of such crisis many organizations have come forward and are helping these people. Many people living in piles and living on footpaths also depend on the government and these social organizations. And these people have come forward to help these people. If we all continue working in this way, we will definitely defeat Corona.

Wednesday, March 25, 2020

Corona की सुनामी

कोरोना की सुनामी 
सारी दुनिया एक खौफ में है कि पता नहीं कल क्या होगा किसी न किसी तरह से एक दिन गुजारते है और अगले दिन का इंतजार एक खौफनाक इंतजार, ऐसी घड़ी ऐसा वक्त ज्यादातर लोगो ने पहली बार देखा है क्योंकि इससे पहले पुरे विश्व में कई महामारियां अपने बुरे परिणाम दिखा चुकी है और लाखों लोग अपनी जान  इन महामारियों में गवां चुके है। आज के दौर बहुत सी महामारियों को  पूरी तरह से खत्म किया जा चूका है। अपने देश भारत की बात करें तो आज भी कुछ लोग उस वक्त के गवाह है जब भारत में चेचक महामारी ने 1960 के दशक में अपना रौद्र रूप दिखाया था। हमारे बुजुर्ग बताते है कि परिवार के परिवार इस महामारी में ख़त्म हो गए थे। आज भी ये लोग उस भयावाह दृश्य को याद कर अपने सगे-सम्बन्धियों याद करते है जो इस महामारी की भेंट चढ़ गए थे। 
आज चीन, इटली, ईरान, स्पेन, अमेरिका समेत दुनियां के 180 से भी ज्यादा देशों में मौत का तांडव कर चुका कोरोना वायरस भारत में भी पैर पसार चुका है। पूरी दुनिया में 16000 से भी ज्यादा लोग इसकी भेंट चढ़ चढ़ चुके है। भारत में इसके प्रकोप से बचने के लिए पुरे देश में 21  दिन का lockdown  कर दिया गया है और देखा जाये तो भारत के पास इसके अलावा कोरोना से बचने का दूसरा कोई उपाय भी नहीं है। भारत को सम्भलने  मौका मिला है जबकि कई देशों ने मौका मिलने के बावजूद इसको हलके में लिया और आज वो बहुत दुःख भरी और असहाय परिस्थिति से गुजर रहे है। भारत के लोगों को सरकार के प्रयास सफल बनाने के लिए और अपनी खुद की सुरक्षा के लिए उन सब दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए जो सरकार की तरफ से व् स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किये गए है।  
The Tsunami of Corona
 The whole world is in awe, don't know what will happen tomorrow, one day in some way or the other, and the next day is a dreadful wait, such a time most people have seen for the first time because before that many epidemics in the whole world Bad results have been shown and millions of people have lost their lives in these epidemics. Today, many epidemics have been completely eradicated. Talking about our country India, even today some people are witness to the time when the smallpox epidemic in India showed its form in the 1960s. Our elders tell that the families of the family had ended in this epidemic. Even today, these people remember that horrific scene and remember their relatives who had fallen victim to this epidemic.


Today, the corona virus which has orchestrated death in more than 180 countries of the world including China, Italy, Iran, Spain, America has also spread in India. More than 16000 people have visited it all over the world. To avoid its outbreak in India, a 21-day lockdown has been done in the entire country and if seen, India has no other way to avoid corona. India has got a chance to handle it, while many countries have taken it lightly despite getting a chance and today they are going through a very sad and helpless situation. The people of India should follow all the guidelines issued by the government and the health department for the government's efforts to succeed and for their own safety.

Sunday, March 22, 2020

The City of Zombies

लाशों का शहर
जी हां एक ऐसा देश जिसे 15 दिन पहले तक दुनियां का सबसे खूबसूरत देश होने का गौरव प्राप्त था। जिस देश में दुनिया की आला दरजे की मेडिकल सुविधाएं प्राप्त थी आज वो देश मौत का शहर बन गया है एक सप्ताह में 5 हजार मौत । जी हां आप जानते ही होंगे इटली एक बहुत ही खूबसूरत देश 6 करोड़ की जनसंख्या जो बहुत इत्मीनान से इस खूबसरत देश में आला दरजे की सुख सुवधाओं का आनंद ले रही थी कि अचानक एक रहस्य मय छिपा हुआ राक्षस 7 दिन में 5000 लोगो को निगल गया। और अभी तो सिलसिला थमा नहीं है कितने अभी इसकी भेंट चढ़ने है ये बताना मुश्किल है । चीन से शुरू होकर 188 देशों में अपना कहर बरपा चुका है और सबसे ज्यादा हाहाकार तो चीन, इटली, स्पेन, ईरान, अमेरिका में मचा रखा है। वो शहर जिन्हें ना दिन पता होता था ना रात, जिन सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें कभी खत्म नहीं होती थी, 100-100 फीट चोड़ी सड़के भी कम लगने लगती थी आज वहां पर इतनी खामोशी छाईं है जैसे यहां कभी कुछ था ही नहीं। 
            क्या ये सब इतना अचानक हुआ कि इसका पहले किसी को अहसास तक नहीं था या फिर इसका पता होने के बावजूद हम इतने सक्षम नहीं की इस अनहोनी को रोक सके। लेकिन इन सब सवालों के जवाब आने वाले समय में पता लगेंगे। एक बात जरूर है कि इंसान जितना ज्यादा तरक्की करता जा रहा है उसका जीवन भी उतना पेचीदा होता जा रहा है। इंसान जीवन को सुखमय बनाना चाहता है दुसरे और इतने हथियारों का निर्माण कर रहा है कि दूसरे के सुख को नहीं देख पा रहा है उनको खत्म करना चाहता है । लेकिन विडम्बना ये है कि खुद एक छोटे से वायरस से मुकाबला नहीं कर पा रहा है । और सोचता है सारी दुनिया में उसका राज हो दूसरों को मारना चाहता है लेकिन खुद को बचा नहीं पा रहा है। आज एक वायरस ने सारी दुनिया को घुटनों पर ला दिया। हर देश हथियारों की दौड़ लगा रहा है करोड़ों अरबों से हथियार बना रहा है, बेच रहा है, खरीद रहा है लेकिन क्यूं। जब हम किसी को बचा नहीं सकते तो उसको मारने का भी हमें कोई हक नहीं है। आज हर देश के नागरिक को इस पर नए सिरे से सोचने की जरूरत है कि हमारे सियासतदां क्या चाहते हैं और हम क्या चाहते हैं ?
 Yes a country which till 15 days ago had the distinction of being the most beautiful country in the world. The country which had the world's top medical facilities, today the country has become a city of death, 5 thousand deaths in a week. Yes, you must have known that Italy is a very beautiful country with a population of 6 crores, which was very leisurely enjoying the pleasures of the niche in this beautiful country that suddenly a secret hidden monster swallowed 5000 people in 7 days. . And it has not stopped yet, it is difficult to tell how many people have to visit it now. Starting in China, it has wreaked havoc in 188 countries and has caused the most outrage in China, Italy, Spain, Iran, America. Cities that knew neither day nor night, roads on which the long queues of vehicles would never end, 100-100 feet of clod roads seemed to be less, today there has been such silence as if there was nothing here.

            Did all of this happen so suddenly that nobody had even realized it before, or even though we knew it, we were not able to stop this untoward thing. But the answers to all these questions will be known in the coming time. One thing is for sure that the more a person is progressing, the more complex his life is becoming. Man wants to make life happy and is building so many weapons that he cannot see the happiness of others and wants to eliminate them. But the irony is that it is not able to compete with a small virus. And thinks that his rule in the whole world wants to kill others but is not able to save himself. Today a virus brought the whole world to its knees. Every country is running an arms race, making, selling, buying weapons with crores of billions, but why. When we cannot save someone, we have no right to kill him. Today the citizens of every country need to think afresh on what our political leaders want and what we want?

Friday, March 20, 2020

JANTA KARFU

कोरोना बनाम कुर्सी का रोना !
           भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और लोकतंत्र में राजनीति क्या क्या खेल खेलती है ये आज देखने योग्य है पूरी दुनिया आज एक महामारी से मानव जाती को बचाने में जुटी है लेकिन भारत में इसके साथ साथ कुर्सी का खेल जारी है। ऐसा लगता है कोरोना से ज्यादा चिंता हमारे राजनेताओं को कुर्सी की है।  कोरोना का क्या है उसको तो कुर्सी मिलने पर भी निपट लेंगे लेकिन कुर्सी नहीं मिली या 10 -15 दिन बाद मिली तो वो देश को कोरोना से ज्यादा नुकसान दे सकता है इसके पीछे हमारे नेताओं की शायद यही सोच रही होगी।  इसलिए कोरोना से ज्यादा कुर्सी का रोना हो रहा है। आज जब मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का इस्तीफा हो रहा है और बीजेपी की सरकार सत्ता की तैयारी कर रही है तब कुछ समय के लिए कोरोना का प्रभाव देश में कम हो या हम कोरोना से ये प्रार्थना करे की भाई कोरोना तू ही थोड़ी देर रुक जा पहले हम अपनी कुर्सी की सेटिंग कर ले फिर तेरे से दो दो हाथ करेंगे।  
          देश में हालात आज ऐसे है कि एक बहुत बड़ी त्रासदी देश की ओर बड़ रही लेकिन हम अब भी उसी मानसिकता के साथ चल रहे है यानि कुछ नहीं होगा या जब होगा देखा जायेगा । और यही हालात रहे तो स्थिति बद से बद्तर होने में समय नहीं लगेगा।  हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने 22 मार्च को जनता कर्फु का आह्वान किया है लेकिन हमें उससे आगे बढ़कर कम से कम एक सप्ताह तक जनता कर्फु लगाकर चलना चाहिए। ये इसलिए भी जरूरी है कि हमारे देश में जनसंख्या घनत्व अधिक है अन्य देशों की बजाय जिससे संक्रमण ज्यादा लोगो को और अधिक तेजी से फैल सकता है दूसरे हमारे यहां स्वास्थय सुविद्या भी अन्य देशों की बजाय कमतर है।  क्योंकि इतनी ज्यादा जनसंख्या को एक साथ इलाज मिलना मुमकिन नहीं होगा।  और इसलिए बार बार WHO भारत को आगाह कर रहा है। इसलिए हमारे देश के नेताओं को कुर्सी की चिंता कुछ दिन छोड़कर जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान लगाना होगा और जनता को भी सरकार का पूरा सहयोग करना होगा तभी हम कोरोना को हरा सकते है।    
 India is the largest democracy in the world, and what game does politics play in democracy, it is worth seeing today, the whole world is trying to save the human race from an epidemic, but in India, the game of chair continues with it. It seems that our politicians have more to worry about than Corona. What about Corona will be dealt with even if he gets a chair, but if he does not get the chair or after 10-15 days, then he can do more harm to the country than Corona. That's why the chair is crying more than the corona. Today, when the Kamal Nath government is resigning in Madhya Pradesh and the BJP government is preparing for power, then for some time the influence of Corona will be less in the country or we should pray to Corona that brother Corona you stay for a while First we set up our chair and then do two to two hands with you.
           The situation in the country today is such that a huge tragedy is moving towards the country but we are still running with the same mindset, that nothing will happen or when it will be seen. And if these conditions remain, then it will not take time to change from bad to worse. Our honorable Prime Minister has given a call for Janata Karfu on 22 March but we should go ahead and apply Janata Curfu for at least a week. It is also important that the population density in our country is more than other countries, so that the infection can spread more quickly to more people, other health facilities in our country are also less than other countries. Because it would not be possible for such a large population to get treatment together. And hence WHO is repeatedly warning India. Therefore, the leaders of our country will have to take care of the chair for a few days and focus on the health of the people and the people will also have to fully support the government, only then we can defeat Corona.

Thursday, March 19, 2020

सावधानी हटी दुर्घटना घटी !
          
         आज जब मै इस वक्त ये ब्लॉग लिख रहा हूँ भारत में कोरोना के 173 केस हो चुके है।  देश में एक अजीब सा सन्नाटा पसरता जा रहा है। हर कोई इस इस बात से चिंतित है कि पता नहीं अगले 10-15 दिन कैसे होंगे क्योंकि इन्ही 15 दिनों में भारत में कोरोना का प्रभाव का पता चलेगा।  उम्मीद करते है कि सब कुछ ठीक रहे और ये सब ठीक रहना हमारे खुद के उप्पर निर्भर करेगा कि हम कितना सहयोग करते है सरकार के साथ और अपने समाज के साथ। 
 यदि हम अगले 15 दिन अपने आप को पूरी तरह से नियंत्रण में रखते है और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते है तो हम निश्चित रूप से इस भयावाह त्रासदी से खुद को और पुरे देश व समाज को बचा सकते है।  वरना भारत में परिणाम स्पेन व इटली से भी बध्तर होंगे।  अब ये फैसला हमे करना हे कि क्या चाहिए ।  मेरी सभी से पुरजोर विनती है इस संकट की घड़ी में खुद को व पुरे देश को बचाने में सहयोग करे। 

Today, when I am writing this blog at the moment, there have been 173 cases of corona in India. There is a strange silence in the country. Everyone is worried about how the next 10-15 days will be because the effect of corona will be known in India in these 15 days. We hope that everything is fine and that all will be well depends on how much we cooperate with the government and with our society.

 If we keep ourselves completely in control for the next 15 days and follow the guidelines issued by the government, then we can definitely save ourselves and the entire country and society from this catastrophic tragedy. Otherwise, the results in India will be better than Spain and Italy. Now we have to decide what we want. I strongly request all of you to help protect yourself and the whole country in this hour of crisis.

Monday, March 16, 2020

महामारी से हाहाकार

कोरोना ! कोरोना !
भारत में कोरोना धीरे धीरे पैर पसार रहा है। लेकिन भारत की सरकार ने समय रहते बहुत ही सरहानीय कदम उठाय जिस कारण से अभी तक भारत में कोरोना का प्रभाव अन्य देशो अपेक्षा बहुत कम हुआ है लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है की भारत इससे बचा रहेगा। देश के सभी नागरिको को सरकार का साथ देना होगा वो भी पूरी ईमानदारी के साथ।  यदि आज हम सरकार का पूरी तरह से सहयोग करते है तो निश्चित रूप से इस महामारी से बच सकते है और देश को बहुत बड़े नुकसान से बचा सकते है।
             In India, the corona is spreading slowly. But the Government of India took very timely steps in due time, due to which the effect of Corona in India has been much more than other countries. But this does not mean that India will survive this. All citizens of the country will have to support the government with honesty. If we fully cooperate with the government today, we can definitely avoid this epidemic and save the country from great losses.

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...