आज मै जिस शख्सियत के बारे में बात कर रहा हूं वह बॉलीवुड नगरी का जाना माना चेहरा सोनू सूद है। इस अभिनेता ने पिछले कई दिन से उन लोगों की मदद की है जिनके लिए सरकार और अधिकारियों के दरवाजे बंद हो चुके थे। अब सोनू सूद लगातार अपने काम को अंजाम देने के लिए लगा हुआ है। वह मुंबई से अपने घर जा रहे प्रवासी लोगो को बसों व गाड़ियों से उनके घर भेज रहे हैं। वह भी बिना किसी भेदभाव के और सारा खर्च खुद वहन कर रहे हैं, यहां तक कि रास्ते के लिए खाना भी साथ में देकर भेजते हैं।
जैसे उनके बारे में खबरें आ रही है सोनू सूद अभी तक 12000 प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचा चुके है। सोनू सूद लगातार लोगों को अपना फ़ोन न. दे रहे है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सीधा संपर्क कर सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये अपना फोन न. शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते है तो कृप्या इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग है, अभी कहाँ पर है और कहाँ जाना चाहते है। मै और मेरी टीम जो भी मदद कर पायेगें हम जरूर करेंगें।' एक जानकारी के अनुसार उनकी टीम 28 मई को हाजी अली से UP के लिए 10 बसे भेजने के लिए प्लानिंग कर रही है। 
यह सच में मानवता की मिशाल है। वहीँ दूसरी ओर हमारे नेता गण जो इस वक्त भी इन लोगों पर राजनीति कर रहे है कोई बस भेजने की परमीशन मांग रहा है तो कोई रेल यात्रियों की सूची मांग रहा है। और दोनों एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे है कि उनकों मदद नहीं करने दी जा रही है। ये वही नेता है जो वोट के वक्त दिन रात इनके दरवाजे खटखटाते रहते है तब इनको किसी की परमिशन नहीं चाहिए होती है। लेकिन अभी सब नेता गण एक दूसरे का दोष निकालने में लगे हुए है, उन गरीब लोगों की किसी को कोई चिंता नहीं है। लेकिन नेतागण ही क्यों हमारे तो अधिकारीगण भी नेताओं की इस लड़ाई का तमासा देख रहे है। आखिर व्यवस्था तो अधिकारिओं को ही करनी होती है, तो हमारे अधिकारी क्यों नहीं सोनू सूद की तरह इन लोगों के लिए काम करते। 
इससे पहले लेख में मैंने लिखा था कि कितने कष्ट सहन करते हुए ये प्रवासी लोग अपने घरों को जा रहे है मै उस लेख का एक लिंक यहां पर दे रहा हूँ आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। Corona में दिखी भारत की तस्वीर
https://mehlamedia.blogspot.com/2020/05/corona_24.html
इससे पहले लेख में मैंने लिखा था कि कितने कष्ट सहन करते हुए ये प्रवासी लोग अपने घरों को जा रहे है मै उस लेख का एक लिंक यहां पर दे रहा हूँ आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। Corona में दिखी भारत की तस्वीर
https://mehlamedia.blogspot.com/2020/05/corona_24.html
यदि हमारे नेता और अधिकारी जिम्मेदारी के साथ इस काम को करते तो समस्या इतनी गंभीर नहीं होती। कितना विकास किया है देश में ये तो पता लग ही गया, इस संकट की घड़ी में एक बात और स्पष्ट हो गई नेता किसी का नहीं होता उसको केवल कुर्सी चाहिए होती है। ये बहुत ही दुःखद है हमारे देश में एक भी ऐसा नेता नहीं जिसने खुद बाहर आकर इन लोगों की मदद की हो। और हम ऐसे नेता लोगों को अपना आदर्श मानते है, इनको वोट दिलाने के लिए हम दिन रात लगे रहते है, एक दूसरे से इनके लिए लड़ते झगड़ते रहते है। ये सब कब ठीक होगा, कैसे ठीक होगा, अब तो ऐसा लगने लगा है हम लोग एक नई गुलामी की ओर बढ़ रहे है।
The person I am talking about today is Sonu Sood, the known face of Bollywood city. This actor has helped those people for whom the doors of the government and officials were closed for the last several days. Now Sonu Sood is constantly engaged to carry out his work. He is sending migrant people going from Mumbai to his home in buses and trains. He is also bearing all expenses without any discrimination, even sending food along the way.
As news is coming about them, Sonu Sood has so far transported 12000 migrants to their homes. Sonu Sood constantly gives people his phone So that outgoing people can contact them directly. He has shared his phone number through a post on social media. In this post it is written, 'My dear laborers brothers and sisters, if you are in Mumbai and want to go to your home, please call this number 18001213711 and tell how many people you are, where you are now and where you want to go. We and my team will do whatever we can to help. ' According to an information, his team is planning to send 10 buses for UP from Haji Ali on May 28.
This is truly a manifestation of humanity. On the other hand, our leader Gana, who is doing politics on these people even at this time, is asking for permission to send a bus, while some is asking for a list of railway passengers. And both are accusing each other that they are not being allowed to help. This is the same leader who keeps on knocking on their doors day and night during the vote, then they do not need anyone's permission. But right now all the leaders are engaged in finding fault with each other, no one has any concern for those poor people. But why are the leaders, even our officials, watching the battle of the leaders. After all, the authorities have to make arrangements, so why would not our officials work for these people like Sonu Sood.
The problem would not have been so serious if our leaders and officers had done this work responsibly. How much development has been done in the country, it has been known that in this time of crisis, one more thing has become clear that the leader does not belong to anyone, he only needs a chair. It is very sad that there is not a single leader in our country who has come out and helped these people. And we consider such leaders as our ideals, we are engaged day and night to get votes for them, and fight each other for them. When will all this be right, how will it be okay, now it seems that we are moving towards a new slavery.



No comments:
Post a Comment