Monday, May 4, 2020

आखिर कितने बलिदान और ...

आखिर कितने बलिदान और ...

1947 से आज तक भारत और पाकिस्तान के बीच चार जंग हो चुकी है। लेकिन इन आमने सामने की जंग में हर बार पाकिस्तान ने मुँह की खाई है। इन युद्धों में भारत को उतना बड़ा नुकसान नहीं हुआ जितना बिना जंग लड़े हुआ है। 1965 और 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान एक बात भली भांति जान गया कि वो सीधी लड़ाई में भारत से कभी नहीं जीत पाएगा। इसलिए उसने आतंकियों को पालना पोसना शुरू कर दिया और भारत के विरुद्ध एक अघोषित युद्ध की शुरुआत कर दी। और इस रणनीति में वो अपने आप की पहचान भी खो चुका है। आज उसकी खुद की पहचान ख़त्म हो चुकी है और उसके ऊपर आतंकवादी संघठनों का कब्ज़ा हो चुका है। उसे अपने देश की जनता और देश के विकास से अब कोई सरोकार नहीं रहा, वो केवल भारत की बर्बादी के सपने दिन रात देखता रहता है। 
पाकिस्तान के इस छदम युद्ध से भारत को अपार क्षति हुई है। इस अघोषित युद्ध की बलिवेदी पर कितने रणबांकुरे अपनी जान गवां चुके है। इतनी शहादत तो भारत को चार युद्धों में भी नहीं देनी पड़ी थी जितनी इस आंतकवाद में देनी पड़ी है। आर्थिक रूप से भी ये युद्ध भारत को इन चार युद्धों से महंगा साबित हो रहा है। कितनी सरकार आई और गई लेकिन ये आतंकवाद की जड़ों तक नहीं पहुंच पाई। आतंकवाद भारत में नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मौजूदगी का अहसास करवा रहा है। कई देश इसके आगे घुटने टेक चुके है। कई देश इससे युद्ध की भांति लड़ रहे है। 
आतंकवाद के कारण :
मानव ने अपने ज्ञान के बल पर भूमि, समुंद्र और अंतरिक्ष में विजय प्राप्त कर ली है। लेकिन अपने पड़ोसियों के साथ कैसे रहना है, ये नहीं सीखा है। यहीं आकर आश्चर्य होता है कि क्या मानव वास्तव में सभ्य हो गया है या अभी भी होमो सेपियन की तरह बर्बर और जंगली ही है। आदिम युग का मानव तो अपनी रक्षा के लिए या अपनी भूख को शांत करने के लिए दूसरों को मरता था, किन्तु आज हम एक दूसरे के प्रति अपनी नफरत को संतुष्ट करने के लिए हत्या कर रहे है। पंजाब में खालिस्तान के नाम से अलग राष्ट्र बनाने को लेकर लगभग एक दशक तक उथल पुथल मची रही। पूर्वोत्तर राज्यों में असम, मेघालय, नागालैंड, और मिजोरम में भी अलग अलग समस्याओं को लेकर आतंकवाद चलता रहा है। 
आतंकवाद रोकने के उपाय :
सबसे पहले तो हमे उन यवाओं को दिग्भ्रमित होने से बचाना होगा जो कुछ स्वार्थी लोगों की कठपुतलियां बन कर अपने ही देश और अपने लोगों के दुश्मन बन जाते है। इन युवकों को धर्म, न्याय और स्वतंत्रा के नाम पर अपने देश के विरुद्ध लड़ाया जाता है। इसलिए सरकार के साथ साथ सामाजिक संगठनों का भी उत्तरदायित्व है कि ऐसे स्वार्थी लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए। दूसरे देशों को ऐसे आतंकवादी संगठनों के खिलाफ मिलकर काम करना होगा। जो देश ऐसे आतंकवादी संगठनों को शरण देते है उनके खिलाफ सख्त प्रतिबन्ध लगाए जाए। जब तक सभी देश मिलकर इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगें इस समस्या का खात्मा नहीं होगा। 
After all, how much sacrifice!
Since 1947, there have been four wars between India and Pakistan. But in these face-to-face wars, Pakistan has faced every time. India has not suffered as much damage in these wars as it has without fighting. After the 1965 and 1971 wars, Pakistan became well aware that it would never win from India in a direct fight. So he started raising terrorists and started an undeclared war against India. And in this strategy, he has also lost his identity. Today, he has lost his own identity and is occupied by terrorist organizations. He is no longer concerned with the people of his country and the development of the country, he only watches dreams of India's ruin day and night.

This massive war of Pakistan has caused immense damage to India. How many Ranbankure have lost their lives at the sacrifice of this unannounced war. India did not have to give so much martyrdom in four wars as much has to be given in this terrorism. Financially, this war is proving costly to India from these four wars. How many governments have come and gone but it has not reached the roots of terrorism. Terrorism is making its presence felt not only in India but also internationally. Many countries have succumbed to this. Many countries are fighting it like a war.



Reasons for terrorism:

Man has conquered land, sea and space on the strength of his knowledge. But I have not learned how to live with my neighbors. It is here that one wonders whether man has actually become civilized or is still barbaric and wild like Homo sapien. Humans of the primitive age used to kill others to protect themselves or to satisfy their hunger, but today we are killing to satisfy our hatred towards each other. There was uproar in Punjab for nearly a decade to create a separate nation in the name of Khalistan. Terrorism has been rampant in Assam, Meghalaya, Nagaland, and Mizoram in the northeastern states due to various problems.



Measures to stop terrorism:


First of all, we have to save those youths from becoming paranoid, who become puppets of some selfish people and become enemies of their own country and their people. These youths are fought against their country in the name of religion, justice and freedom. Therefore, it is the responsibility of the government as well as social organizations to identify such selfish people and take strict measures against them. Other countries will have to work together against such terrorist organizations. Strict restrictions should be imposed against the countries that give shelter to such terrorist organizations. Unless all the countries together take action against them, this problem will not be eradicated.

No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...