21 June 2020 को एक विशेष संयोग हो रहा है। यह दिन कई मायनों में विशेष होगा। वैसे तो बहुत से लोगों के लिए हर दिन विशेष होता है । लेकिन 21 June 2020 को कुछ खगोलीय और ऐतिहासिक घटनाएं घट रही है। आइये जानते हैं इस दिन के बारे में ।
खगोलीय महत्व :
21 जून को साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। इस सूर्य ग्रहण की खास बात ये है कि इस सूर्य ग्रहण में रिंग ऑफ फायर के रूप में एक अदभुत नजारा देखने को मिलेगा। ये सूर्य ग्रहण 9:15 सुबह शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट तक समाप्त होगा। रिंग ऑफ फायर का मतलब आग का छलला। यानी चांद सूरज को पूरी तरह से कवर नहीं करेगा बल्कि सूरज पीछे से दिखाई देता रहेगा।
साल का सबसे बड़ा दिन :
21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन होता है और रात सबसे छोटी होती है। 21 जून के बाद दिन छोटे होते जाते हैं और रात बड़ी होने लगती है। इस दिन सूर्य की किरणें 13 घंटे 58 मिनट और 12 सैकंड तक धरती पर रहती है। इस दिन कुछ देर के लिए हमारी परछाईं भी लुप्त हो जाती है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस :
भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सयुंक्त राष्ट्र को सितंबर 2014 में दिए सुझाव के बाद 21 जून 2015 को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ओशो का मानना था कि योग धर्म, आस्था और अंधविश्वास से परे है। योग एक विज्ञान है और स्वस्थ जीवन जीने की कला है।
फादर्स डे :
पिताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला दिन। अनेक देशों में इसे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है तथा बाकी देशों में अन्य दिन मनाया जाता है।
Hello I am Karan Mehla. My Blog is on Social News, Unemployment, Latest News Images, Indian Festival Images, Farmer Images, career counselling.
Saturday, June 20, 2020
Wednesday, June 17, 2020
अपनों से बढ़ती दूरियाँ ! हर छटा भारतीय डिप्रेशन का शिकार
अपनों से बढ़ती दूरियाँ ! हर छटा भारतीय डिप्रेशन का शिकार
दोस्तों की महफ़िल सजे जमाना हो गया , लगता है जैसे खुल के जिए एक जमाना हो गया।
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का, जिंदगी जिये एक जमाना हो गया।
अधिक भौतिकतावाद
आज की जिंदगी क्या सच में ऐसी हो गई है ? यदि देखा जाए तो हर वक्त ऐसा नहीं था ? पिछले दो दशकों में भारत की पृष्ठभूमि में काफी परिवर्तन आया है। हम अपने प्राचीन परिवेश को छोड़कर भौतिकवाद की ओर आकर्षित हुए है। सफलता के मायने बदल चुके है। रिश्तों की जगह पैसों ने ले ली है। कम से कम समय में अधिक से अधिक आर्थिक आजादी पाने के लिए समाज का हर वर्ग दिन रात की सीमाओं को लाँगते हुए काम पर लगा हुआ है। वैसे तो हमारे देश में बेरोजगारी भी अपने चरम पर है लेकिन जिसको काम करना है उसके लिए दिन रात काम है। छोटे दुकानदार से लेकर बड़े बड़े से व्यापारी के लिए हर समय एक गला काट पर्तिस्पर्धा हो रही है। इस खेल में जीत हासिल करने के लिए हम खुद के लिए और परिवार के लिए समय नहीं निकाल पा रहे है और जब हमारे पास खुद के लिए और परिवार के लिए समय ही नहीं है तो पड़ोसियों के लिए कहां से समय होगा।
हम अपनी महत्वक्षाओं के बीच निरंतर तनाव पूर्ण जीवन जी रहे है। और इस तनाव के कारण हम अकेले पड़ते जा रहे है, हम एक दूसरे से बात करने से डरने लगते है, हम दोस्त दुश्मन में अंतर नहीं कर पाते है। कई बार तो हम बात करने का साहस जुटाते भी है तो तब और भी तनाव बढ़ जाता है जब अपेक्षित परिणाम नहीं मिलता है । और शायद हम कई बार अपने दोस्तों या करीबियों को खोने के डर से भी अपनी वास्तविक स्थिति पर चर्चा नहीं कर पाते है। लेकिन इसमें कसूर केवल किसी एक पक्ष का नहीं होता, इसमें दोनों ही पक्ष बराबर की भूमिका निभाते है। क्योंकि आखिर हम सब है तो इसी समाज का अंग और समाज में हर तरह के रंग शामिल है। पद एवंम प्रतिष्ठा
आज के समय में सामाजिक सहभागिता को समय की बर्बादी के तौर पर देखा जाता है। हम ज्यों ज्यों सफलता की अग्रसर होते जाते है त्यों त्यों समाज से दूर होते जाते है। क्योंकि हम कभी भी असफल लोगों के साथ खड़ा होना या उनके साथ समय बिताना पसंद नहीं करते। लेकिन हर व्यक्ति के जीवन में वही क्षण लौटकर आते है फिर से हमे उसी समाज की जरूरत महसूस होने लगती है, जब बुढ़ापा आने लगता है, औलाद अपने काम धंधे में व्यस्त हो जाती है और अपने पास कोई काम नहीं रह जाता है। तब हमे अकेलेपन का एहसास होता है। यदि हम अपनों का ख्याल रखे, उनके सुख दुःख में शामिल हो तो यही प्यार हमारे लिए सुरक्षा का काम भी करता है। पद और प्रतिष्ठा सफल व्यक्ति की पहचान से जुड़े है लेकिन हमें किसी भी सूरत में मानवीय और सामाजिक गुणों को नहीं छोड़ना चाहिए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आकड़ों के अनुसार भारत की 36% जनसंख्या अवसादग्रस्त है। भारत और चीन डिप्रेशन के मामलों में सबसे प्रभावित देशों में शमिल है। यहाँ पर लोगों की एक मुख्य समस्या 'चिंता' होना है।चिंता के कारण आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। दूसरे यहां पर इस समस्या को बीमारी न मानना, हम चिंता व अवसाद को कोई बीमारी ही नहीं मानते और यही वजह है कि जब बात हाथ से निकल चुकी होती है तब जाकर डाक्टरी इलाज की सोची जाती है। भारत में लगभग 12% युवा डिप्रेशन का शिकार है। महिलाओं की संख्या पुरषों से भी ज्यादा है। अमेरिकी रिसर्च के अनुसार अकेलेपन से शरीर को उतना ही नुकसान होता है जितना हर रोज 15 सिगरेट पीने से होता है। विशेषज्ञों की राय में सबसे आम बीमारी ह्रदय रोग और डायबटीज नहीं बल्कि अकेलापन है।
सोशल मीडिया वजह और हल दोनों
वैसे तो आजकल सोशल मीडिया को युवाओं में अकलेपन की सबसे बड़ी वजह मन जा रहा है। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट पर सैकड़ों दोस्त होते है, लेकिन असल में वो दोस्त नहीं है जो उनके साथ अपनेपन का अहसास करा सके. ऐसे दोस्त जो किसी को गलत करने से रोक सके। ऐसे दोस्त जो परिवार के सदस्यों की तरह हों, जिनका साथ होने से माँ बाप फिक्रमंद न हो। सोशल मीडिया पर इसका हल भी मिल जाता है इसके जरिये हम दुनिया भर के लोगों के अनुभव का लाभ उठा सकतें है। माना कि काम जरूरी है लेकिन यदि स्वास्थ्य उससे भी ज्यादा जरूरी है, यदि स्वस्थ रहेगें तो सभी सुख भोग सकते हैं, वरना काम करने के लायक भी नहीं रहेंगे ।
Monday, June 15, 2020
Sunday, June 14, 2020
अमेरिका में आयुर्वेद की धूम !
आज एक न्यूज चैनल बता रहा है कि किस प्रकार अमेरिका में भारतीय आयुर्वेद का डंका बज रहा है। किस प्रकार से अमेरिका में भारतीय जड़ी बूटियों पर रिसर्च हो रही है और वहां पर इन रिसर्च पर कितना पैसा खर्च किया जा रहा है। इन भारतीय जड़ी बूटियों से किस प्रकार असाध्य रोगों का इलाज किया जाए, इस प्रकार की खोज की जा रही है। इस खबर में ये भी बताया गया कि अमेरिकन भी अब हल्दी वाला दूध पीने लगे है। यदि आपने अभी तक ये सुधीर चौधरी की ये खबर नहीं देखी है तो मै एक लिंक दे रहा हूं जहां से आप फेसबुक पेज से ये खबर देख सकते हैं और अपने आप पर, अपने देश पर, और इन सबसे ज्यादा अपने उस आयुर्वेदिक ज्ञान पर गर्व कर सकते हैं जो विश्व में उस वक्त किसी के पास नहीं था।
m.facebook.com/story.php?story_fbid=1299068160274164&id=494957864018535
भारत का हजारों वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में अटूट विश्वास रहा है। आज के आधुनिक ज्ञान की बहुत सी खोज तो हमारे उसी वर्षों पुरानी पद्धति से चुराई हुई है जिसको आज भारत में ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ रही है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी हमने अपने इस अमूल्य ज्ञान को पुनर्जीवित करने का कभी ठोस प्रयास नहीं किया। हमने अपने ज्ञान विज्ञान को छोड़कर पश्चिमी देशों की शिक्षा को अपने भविष्य का आधार बनाया। हालांकि कुछ लोगों ने अपनी इस अमूल्य धरोहर को बचाने का असफल प्रयास किया, असफल इसलिए क्योंकि इस काम के लिए हमारे प्रशासन और सरकार कभी सकिर्य नहीं हुए ना ही इसको कोई महत्व दिया। आयुर्वेद के साथ हमेशा दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया। और कमोबेश आज भी यही स्थिति है। आज भी हम विदेशों में आयुर्वेद पर हो रहे रिसर्च की बात तो करते है लेकिन भारत में इस पर हो रहे भेदभाव की बात नहीं करते। हमारे मीडिया हाउस कभी इस बात को नहीं बताते की किस प्रकार हमारी जड़ी बूटियों को विदेशियों द्वारा पेटेंट करवाया जा रहा है। आज कुछ लोग आयुर्वेद के प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन सरकार के पूर्ण सहयोग के बिना उचित परिणाम नहीं मिलेंगे।
आज हम स्वदेशी, आत्मनिर्भर, मेक इन इंडिया की भले ही बात करें लेकिन धरातल पर कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है। पूरी दुनियां महामारी से जूझ रही है और इस महामारी का अभी तक कोई इलाज न मिलना बड़ा ही चिंता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे समय में यदि सरकार चाहती तो आयुर्वेद पर भरोसा कर सकती थी और इस महामारी की प्रकृति को देखते हुए आयुर्वेद इस बीमारी को नियंत्रण में कर सकता था। लेकिन पता नहीं सरकार के सामने ऐसी क्या मजबूरियां हैं जो ऐसे समय पर भी आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दे रही है। हमारी सरकार यदि सचमुच आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहती है तो इसके लिए बहुत बड़े स्तर पर परिवर्तन करना होगा। हमे शुरू से अपनी शिक्षा का ढांचा ऐसा करना होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा अपने ही बनाए उत्पादों का प्रयोग करे उन्हीं उत्पादों पर खोज करे और उन्हीं पर अपनी निर्भरता को कायम रखे। तभी जाकर हम आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा कर पाएंगे।
Saturday, June 6, 2020
Wednesday, June 3, 2020
कैसे बनेगें लोकल के लिए वोकल ?
क्या सरकार वास्तव मे भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देना चाहती है ? क्या वास्तव में सरकार चाहती है कि हम आत्मनिर्भर बनें ? कैसे भारत विश्व गुरु बनेगा ? क्या सरकार ने ऐसी कोई नीति बनाई है जिससे हम भारतीय उत्पादों को विश्व के कोने कोने में पहुंचा सके ? आज मै आपसे इन्हीं कुछ सवालों पर बात कर रहा हूँ।
कोरोना से पूरा विश्व लड़ाई लड़ रहा है और सभी देश एक दवा की खोज में लगे हुए है ताकि इस महामारी से निजात मिल सके। लेकिन अभी तक किसी भी देश से ऐसी कोई दवा नहीं बन पाई है जो इस बीमारी में कारगर हो। अभी तक कोरोना के मरीज़ को इलाज के नाम पर केवल प्रयोग किया जा रहा है। अलग अलग बीमारियों की दवा को कोरोना मरीज़ों पर आजमा के देखा जा रहा है। यहां तक की उन दवाओं का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जिनकी अनुमति WHO नहीं देता है। यानि जिन दवाओं का हमें फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा होता है वो दवाये भी कोरोना मरीज़ों को दी जा रही है। हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन, AIDS, TB, मलेरिया आदि दवाओं को आजमाया जा रहा है। हालाँकि कुछ दवाएं बहुत से देशों में प्रतिबंधित है फिर भी इनका इस्तेमाल किया जा रहा है।
किसी भी बीमारी का इलाज कई पद्धतियों से संभव हो सकता है। जैसे एलोपैथी, ज्यादातर इसी पद्धति से किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज करने की कोशिश की जाती है। इस पद्धति से कई असाध्य रोगों पर विजय संभव हो पाई है। हालाँकि इलाज की ये विधि कई नए रोगों को भी जन्म दे सकती है। इसके अलावा यूनानी, आयुर्वेदिक, होमिओपेथी और इसके अलावा एक पद्धति और है जो हर देश में पाई जाती है ये चिकित्सा पद्धति हर देश में वहां के वातावरण, संस्कृति और खान पान पर आधारित होती है। और बहुत से रोगों का इलाज इन पद्धतियों से किया जाता है या यूँ समझ लीजिये जिस रोग का इलाज हम किसी एक पद्धति से नहीं कर पाते है तो हम इलाज की दूसरी पद्धतियों का सहारा लेते है। अब यदि भारत की बात की जाए तो यहां पर भी कोरोना के इलाज के लिए एलोपैथी विधि ही इस्तेमाल की जा रही है।
हालाँकि भारत की संस्कृति और खान पान के हिसाब से आयुर्वेद बहुत ही विश्वसनीय और कारगर पद्धति वर्षों से आजमाई जा रही है। आयुर्वेद तो भारत की पहचान है, समय के अलग अलग कालखंडों में हमारे आयुर्वेद आचार्यों में धन्वंतरि, च्यवन, चरक आदि ने हर प्रकार के रोग का निदान आयुर्वेद में किया है। हमारी आयुर्वेद पद्धति तो आज की मेडिकल साइंस से कहीं आगे थी। लेकिन आज उसी संस्कृति के लोग अपनी अनमोल चिकित्सा पद्धति को छोड़कर केमिकल युक्त चिकित्सा पद्धति को अपनाते जा रहे है। आजादी के बाद भी हमने अपनी आयुर्वेदिक प्रणाली की और कभी ध्यान नहीं दिया और आज भी हम वहीं खड़े हैं जैसे आजादी के समय पर थे। मतलब हमने अपनी पारम्परिक चिकित्सा पद्धति की न तो परवाह की और न ही इसे ऊपर उठाने का प्रयत्न किया। जो थोड़ा बहुत काम इस ओर हुआ है वो व्यक्तिगत तौर पर हुआ है उसमें सरकार की ना के बराबर भूमिका है।
हालाँकि सरकार ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय भी बनाया हुआ है लेकिन आज तक उस विभाग की कोई उपलब्धि पता नहीं चल सकी है। लेकिन आज भी यदि हम आयुर्वेद को पुनः वही मान सम्मान दिलाने का प्रयत्न करें तो हमारे हाथ बहुत ही अच्छा अवसर आया हुआ है वैसे भी कहावत है जब जागो तभी सवेरा। कोरोना काल में सरकार के पास एक बहुत बड़ा अवसर आया है जिससे एक पंथ और कई काज हो सकते है । जब किसी के पास कोरोना की कोई दवा नहीं थी और केवल दूसरी बीमारियों की दवा को ही आजमाना था तो सरकार ने आयुर्वेद को क्यों नहीं आजमाया। जबकि आयुर्वेद में बहुत सी जड़ी बूटियां इस जैसी बीमारी को सफलता पूर्वक ख़त्म करने में सक्षम है। इसका प्रमाण गुजरात राज्य में सामने भी आ चुका है, यदि आप लोगों को इसकी जानकारी नहीं है तो 30 मई का गुजरात का दैनिक भास्कर अख़बार आप देख सकते है। आयुर्वेद के इलाज से 586 Corona symptomatic patients ठीक हो चुके हैं, पूरी न्यूज आप इस लिंक पर देख सकत हैं। इसका एक लिंक मै यही पर दे रहा हूँ :
इसी रिपोर्ट से आप देख सकते हो की आयुर्वेद इस बीमारी में कितना कारगर साबित हो सकता है। इतना ही नहीं यदि सरकार शुरू से इस ओर ध्यान देती तो आज तक करोड़ो का निर्यात हमारी आयुर्वेदिक कंपनियां कर चुकी होती। हमारे प्रधानमंत्री कह रहे है आत्मनिर्भर बनो लेकिन कैसे बने जब सरकार ही आगे जाने का रास्ता बंद करके बैठी है। कुछ लोगों ने प्रयास भी किया, वो स्वास्थ्य मंत्री से भी मिले, आयुर्वेदिक इलाज शुरू करवाने को लेकर, यहां तक की PM कार्यालय को भी कई कई पत्र लिखे गए, लेकिन आयुर्वेदिक इलाज के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई। इसका मतलब या तो सरकार को आयुर्वेद पर भरोसा नहीं या फिर सरकार किसी दबाव में है। यदि सरकार किसी दबाव में है तो कैसे लोकल को ब्रांड बनाया जा सकता है? जबकि आयुर्वेद को भारत का सबसे जबरदस्त ब्रांड बनाया जा सकता है। क्या केवल टीवी पर लोकल के लिए वोकल बोलकर काम चल जाएगा ? क्या टीवी पर बोलकर ही हम आत्मनिर्भर हो जाएंगे? जब तक सरकार और उच्च पदों पर बैठे अधिकारी इस और ठोस प्रयास नहीं करेंगें तब तक न तो हम लोकल ब्रांड बना पायेगें और न ही हम आत्मनिर्भर बन सकेंगें। हमारे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता विश्व में सबसे ज्यादा है उन्हें ही आयुर्वेद का ब्रांड एंबसेडर बनना चाहिए।
अंत में केवल इतना ही कहना चाहूंगा कि केवल टिक टॉक को डिलीट करने से काम नहीं चलने वाला क्योंकि हमारे मोबाइल में 90% ऐप या तो चाईनीज है या उनमें सबसे ज्यादा चाइना का पैसा लगा हुआ है। तो यदि चाइना को कोई आर्थिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं तो हमें ये सभी ऐप डिलीट करने होंगे। लेकिन ऐसा हो नहीं सकेगा! इससे बेहतर है हम अपने उत्पाद को लोकप्रिय बनाएं। ताकि विश्व में ज्यादा से ज्यादा हमारे उत्पाद बिक सके। एक वीडियो का लिंक दे रहा हूं यदि आपके पास टाइम हो तो इस वीडियो को जरूर देखना।
https://youtu.be/CqEUaXwUjZE
Does the government really want to promote Indian products? Does the government really want us to be self-sufficient? How will India become world guru? Has the government made any such policy so that we can deliver Indian products to every corner of the world? Today I am talking to you on these few questions.
The whole world is fighting a battle with Corona and all the countries are engaged in searching for a drug to get rid of this epidemic. But so far no such medicine has been made from any country which is effective in this disease. So far, the corona patient is being used only in the name of treatment. The medicine of different diseases is being tried on the corona patients. Even those drugs that WHO does not allow are being used. That is, the medicines, which harm us more than the benefits, are being given to the corona patients. Drugs like hydroxy chloroquine, AIDS, TB, malaria etc. are being tried. Although some medicines are banned in many countries, they are still being used.
Treatment of any disease can be possible in many ways. Like allopathy, mostly this method tries to cure any type of disease. This method has led to victory over many incurable diseases. However, this method of treatment can also give rise to many new diseases. Apart from this, Unani, Ayurvedic, Homeopathy and moreover there is another method which is found in every country, these systems of medicine are based on the environment, culture and food in every country. And many diseases are treated with these methods, or understand that if we are not able to cure any one method, then we resort to other methods of treatment. Now if we talk about India, here too the allopathy method is being used to treat corona.
However, Ayurveda is a very reliable and effective method to be tried for years according to the culture and food of India. Ayurveda is the identity of India, in different periods of time, in our Ayurveda masters, Dhanvantari, Chyavan, Charaka etc. have diagnosed all types of diseases in Ayurveda. Our Ayurveda system was far ahead of today's medical science. But today people of the same culture are abandoning their precious medical system and adopting chemical-rich medical system. Even after independence, we never paid any attention to our Ayurvedic system and even today we stand there as if we were at the time of independence. Meaning, we neither cared for our traditional medical system nor tried to elevate it. The little work that has been done on this side has been done personally, in which the government has an equal role.
Although the government has also created the Ministry of AYUSH to promote Ayurveda, but till date no achievements of that department have been known. But even today, if we try to bring the same honor to Ayurveda again, then a very good opportunity has come in our hands. Anyway, when wake up then only morning. In the Corona period, a huge opportunity has come to the government which may lead to a cult and many hides. When no one had any medicine for corona and only wanted to try medicine for other diseases, then why did the government not try Ayurveda. While many herbs in Ayurveda are able to successfully eliminate such disease. Evidence of this has also come to the fore in the state of Gujarat, if you do not know about it, then you can see Dainik Bhaskar newspaper of Gujarat on 30th May. 586 Corona symptomatic patients have been cured with the treatment of Ayurveda, you can see the whole news on this link. Here is a link to this:
From this report you can see how effective Ayurveda can be in this disease. Not only this, if the government had paid attention to this from the beginning, by then our Ayurvedic companies would have exported crores. Our Prime Minister is saying to be self-reliant but how to become one when the government is sitting on the path to go ahead. Some people also tried, they also met the Health Minister, many letters were written to start the Ayurvedic treatment, even to the PM office, but no permission was given for the Ayurvedic treatment. This means either the government does not trust Ayurveda or the government is under some pressure. If the government is under some pressure then how can the local be branded? While Ayurveda can be made India's most powerful brand. Will speaking work for local only on TV be done? Will we become self-sufficient only by speaking on TV? As long as the government and the officials in high positions do not make this more concerted effort, neither will we be able to create a local brand nor will we become self-sufficient. Our prime minister has the highest popularity in the world, he should become the brand ambassador of Ayurveda.
In the end, I would just like to say that just deleting Tick Talk will not work because 90% of our mobile apps are either Chinese or they have the maximum amount of Chinese money. So if we want to cause any economic loss to China, then we have to delete all these apps. But this will not happen We better make our product popular. So that more and more of our products can be sold in the world. I am giving a link to a video, if you have time, then definitely watch this video.
https://youtu.be/CqEUaXwUjZE
Sunday, May 31, 2020
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) : परीक्षा जानकारी
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग)
स्थापना :
स्थापना :
लोकसेवा आयोग की स्थापना अक्टूबर 1926 में की गई थी। देश की आजादी के बाद अक्टूबर 1950 में इसका नाम बदलकर संघ लोक सेवा आयोग रख दिया गया।
उद्देश्य :
इसका उद्देश्य भारतीय सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS, IES, ESC, CDS, NDA आदि सेवाओं में भर्ती की जाती है।
भर्ती प्रक्रिया के चरण :
UPSC इस प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा करती है।
1. पहले चरण में प्रारम्भिक परीक्षा
2. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा
3. साक्षात्कार
पहला चरण प्रारम्भिक परीक्षा :
इसका आयोजन जून- जुलाई मास में होता है। इसमें दो पेपर होते हैं।
1. जनरल स्टडी (GS)
2. C-SAT (Civil Services Aptitude test)
प्रारम्भिक परीक्षा मुख्य रूप से GK पर आधारित होती है।
इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
इसी परीक्षा के आधार पर आपको मुख्य परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है।
प्रारम्भिक परीक्षा पेपर -ll
इसमें सामान्यत: जनरल रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा 200 अंकों की होती है जिसमें 80 प्रश्न होते हैं। इस परीक्षा के लिए समय 2 घंटे होता है।
दोनों प्रारम्भिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं व इसके अंक मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं। इसमें आपको मुख्य परीक्षा देने के लिए कम से कम 66अंक लेने होते हैं।
इसके अलावा इन दोनों परीक्षाओं में 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा इन दोनों परीक्षाओं में 1/3 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है।
दूसरा चरण में मुख्य परीक्षा:
इस परीक्षा के कुल 9 पेपर होते है। जो कि वर्णनात्मक यानी लिखित होते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए समय 3 घंटे होता है। English व Hindi को छोड़कर सभी पेपर 250-250 अंकों के होते हैं। यह परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है
1. संविधान की 21वीं अनुसूची में शामिल कोई भी एक भाषा आपके अनुकूल।
2. General English
3. निबंध
4, 5, 6, 7 (सामान्य अध्ययन)
पहले पेपर में भारतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल और समाज पर आधारित होता है।
दूसरे पेपर में संविधान, शासन व्यवस्था, सामाजिक न्याय व अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर आधारित होता है।
तीसरा पेपर ज्ञान विज्ञान, सुरक्षा-आपदा प्रबंधन, आर्थिक विकास, व पर्यावरण से संबंधित होता है।
पेपर चार नीति शास्त्र, सत्य निष्ठा और अभिरुचि पर आधारित होता है।
8-9 पेपर आपके द्वारा चुने गए किसी भी विषय के दो पेपर होते हैं।
अन्तिम चरण साक्षात्कार का होता है
साक्षात्कार 275 अंकों का होता है। किसी भी भारतीय भाषा में आप साक्षात्कार दे सकते हैं। विज्ञापित पदों के तीन गुना उम्मीद्वारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। और इनमें से ही सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
योग्यता :
इस परीक्षा के लिए स्नातक अथवा समकक्ष होना अनिवार्य योग्यता है। इसके अलावा फाइनल ईयर के छात्र भी आरम्भिक परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन मुख्य परीक्षा से पहले उन्हें स्नातक होना आवश्यक है।
No of Attempts : इस परीक्षा के लिए आपको कितने मौके मिल सकते हैं।
Gen. 6 Attempts
OBC. 9 Attempts
Sc/ST. Any No. of Attempts in the Age limit
Age:
Gen. 21-32 Years
OBC. 21-35
Sc/ST. 21-37
******
UPSC (Union Public Service Commission)
Installation:
The Public Service Commission was established in October 1926. After the independence of the country, it was renamed as Union Public Service Commission in October 1950.
an objective :
The aim is to conduct the Indian Civil Services Examination through which recruitment is done in the services of IAS, IPS, IFS, IRS, IES, ESC, CDS, NDA etc.
Steps of recruitment process:
UPSC completes this process in three stages.
1. Preliminary Examination in Phase I
2. Phase II Main Examination
3. Interview
Phase I Preliminary Examination:
It is held in the month of June-July. It consists of two papers.
1. General Study (GS)
2. C-SAT (Civil Services Aptitude test)
The Preliminary Examination is mainly based on GK.
100 questions are asked in this exam, each question carries 2 marks. Time of 2 hours is given for this examination.
On the basis of this exam, you are allowed to appear in the main examination.
Preliminary Examination Paper -ll
Generally questions related to General Reasoning are asked in this. This exam is of 200 marks and consists of 80 questions. The time for this examination is 2 hours.
Both the preliminary examination consists of objective type questions and its marks are not included in the main examination. In this, you have to take at least 66 marks to take the main exam.
Apart from this, provision of 1/3 negative marking has been made in both these exams.
Main Examination in Phase II:
There are total 9 papers of this exam. Which are written descriptively. The time for each paper is 3 hours. All papers except English and Hindi are of 250-250 marks. This exam is of total 1750 marks.
1. Any one language included in the 21st Schedule of the Constitution suits you.
2. General English
3. Essay
4, 5, 6, 7 (General Studies)
The first paper is based on Indian culture, history, geography and society.
In the second paper, the constitution is based on governance, social justice and international relations.
The third paper deals with knowledge science, security-disaster management, economic development, and the environment.
The paper is based on four ethics, true allegiance and interest.
8-9 papers are two papers of any subject you choose.
The final stage is the interview
Interview is of 275 marks. You can interview in any Indian language. Three times candidates for advertised positions are called for interview. And from these, successful candidates are selected.
worth :
Graduation or equivalent is a mandatory qualification for this exam. Apart from this, final year students can also take the preliminary examination. But they are required to graduate before the main examination.
No of Attempts: How many chances you can get for this exam.
Gen. 6 attempts
OBC. 9 attempts
Sc / ST. Any No. of attempts in the age limit
Age:
Gen. 21-32 Years
OBC. 21-35
Sc / ST. 21-37
***************
UPSC (Union Public Service Commission)
Installation:
The Public Service Commission was established in October 1926. After the independence of the country, it was renamed as Union Public Service Commission in October 1950.
an objective :
The aim is to conduct the Indian Civil Services Examination through which recruitment is done in the services of IAS, IPS, IFS, IRS, IES, ESC, CDS, NDA etc.
Steps of recruitment process:
UPSC completes this process in three stages.
1. Preliminary Examination in Phase I
2. Phase II Main Examination
3. Interview
Phase I Preliminary Examination:
It is held in the month of June-July. It consists of two papers.
1. General Study (GS)
2. C-SAT (Civil Services Aptitude test)
The Preliminary Examination is mainly based on GK.
100 questions are asked in this exam, each question carries 2 marks. Time of 2 hours is given for this examination.
On the basis of this exam, you are allowed to appear in the main examination.
Preliminary Examination Paper -ll
Generally questions related to General Reasoning are asked in this. This exam is of 200 marks and consists of 80 questions. The time for this examination is 2 hours.
Both the preliminary examination consists of objective type questions and its marks are not included in the main examination. In this, you have to take at least 66 marks to take the main exam.
Apart from this, provision of 1/3 negative marking has been made in both these exams.
Main Examination in Phase II:
There are total 9 papers of this exam. Which are written descriptively. The time for each paper is 3 hours. All papers except English and Hindi are of 250-250 marks. This exam is of total 1750 marks.
1. Any one language included in the 21st Schedule of the Constitution suits you.
2. General English
3. Essay
4, 5, 6, 7 (General Studies)
The first paper is based on Indian culture, history, geography and society.
In the second paper, the constitution is based on governance, social justice and international relations.
The third paper deals with knowledge science, security-disaster management, economic development, and the environment.
The paper is based on four ethics, true allegiance and interest.
8-9 papers are two papers of any subject you choose.
The final stage is the interview
Interview is of 275 marks. You can interview in any Indian language. Three times candidates for advertised positions are called for interview. And from these, successful candidates are selected.
worth :
Graduation or equivalent is a mandatory qualification for this exam. Apart from this, final year students can also take the preliminary examination. But they are required to graduate before the main examination.
No of Attempts: How many chances you can get for this exam.
Gen. 6 attempts
OBC. 9 attempts
Sc / ST. Any No. of attempts in the age limit
Age:
Gen. 21-32 Years
OBC. 21-35
Sc / ST. 21-37
***************
Wednesday, May 27, 2020
सोनू सूद : मज़दूरों के मसीहा
आज मै जिस शख्सियत के बारे में बात कर रहा हूं वह बॉलीवुड नगरी का जाना माना चेहरा सोनू सूद है। इस अभिनेता ने पिछले कई दिन से उन लोगों की मदद की है जिनके लिए सरकार और अधिकारियों के दरवाजे बंद हो चुके थे। अब सोनू सूद लगातार अपने काम को अंजाम देने के लिए लगा हुआ है। वह मुंबई से अपने घर जा रहे प्रवासी लोगो को बसों व गाड़ियों से उनके घर भेज रहे हैं। वह भी बिना किसी भेदभाव के और सारा खर्च खुद वहन कर रहे हैं, यहां तक कि रास्ते के लिए खाना भी साथ में देकर भेजते हैं।
जैसे उनके बारे में खबरें आ रही है सोनू सूद अभी तक 12000 प्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचा चुके है। सोनू सूद लगातार लोगों को अपना फ़ोन न. दे रहे है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सीधा संपर्क कर सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिये अपना फोन न. शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा है 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते है तो कृप्या इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग है, अभी कहाँ पर है और कहाँ जाना चाहते है। मै और मेरी टीम जो भी मदद कर पायेगें हम जरूर करेंगें।' एक जानकारी के अनुसार उनकी टीम 28 मई को हाजी अली से UP के लिए 10 बसे भेजने के लिए प्लानिंग कर रही है।
यह सच में मानवता की मिशाल है। वहीँ दूसरी ओर हमारे नेता गण जो इस वक्त भी इन लोगों पर राजनीति कर रहे है कोई बस भेजने की परमीशन मांग रहा है तो कोई रेल यात्रियों की सूची मांग रहा है। और दोनों एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगा रहे है कि उनकों मदद नहीं करने दी जा रही है। ये वही नेता है जो वोट के वक्त दिन रात इनके दरवाजे खटखटाते रहते है तब इनको किसी की परमिशन नहीं चाहिए होती है। लेकिन अभी सब नेता गण एक दूसरे का दोष निकालने में लगे हुए है, उन गरीब लोगों की किसी को कोई चिंता नहीं है। लेकिन नेतागण ही क्यों हमारे तो अधिकारीगण भी नेताओं की इस लड़ाई का तमासा देख रहे है। आखिर व्यवस्था तो अधिकारिओं को ही करनी होती है, तो हमारे अधिकारी क्यों नहीं सोनू सूद की तरह इन लोगों के लिए काम करते।
इससे पहले लेख में मैंने लिखा था कि कितने कष्ट सहन करते हुए ये प्रवासी लोग अपने घरों को जा रहे है मै उस लेख का एक लिंक यहां पर दे रहा हूँ आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। Corona में दिखी भारत की तस्वीर
https://mehlamedia.blogspot.com/2020/05/corona_24.html
इससे पहले लेख में मैंने लिखा था कि कितने कष्ट सहन करते हुए ये प्रवासी लोग अपने घरों को जा रहे है मै उस लेख का एक लिंक यहां पर दे रहा हूँ आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। Corona में दिखी भारत की तस्वीर
https://mehlamedia.blogspot.com/2020/05/corona_24.html
यदि हमारे नेता और अधिकारी जिम्मेदारी के साथ इस काम को करते तो समस्या इतनी गंभीर नहीं होती। कितना विकास किया है देश में ये तो पता लग ही गया, इस संकट की घड़ी में एक बात और स्पष्ट हो गई नेता किसी का नहीं होता उसको केवल कुर्सी चाहिए होती है। ये बहुत ही दुःखद है हमारे देश में एक भी ऐसा नेता नहीं जिसने खुद बाहर आकर इन लोगों की मदद की हो। और हम ऐसे नेता लोगों को अपना आदर्श मानते है, इनको वोट दिलाने के लिए हम दिन रात लगे रहते है, एक दूसरे से इनके लिए लड़ते झगड़ते रहते है। ये सब कब ठीक होगा, कैसे ठीक होगा, अब तो ऐसा लगने लगा है हम लोग एक नई गुलामी की ओर बढ़ रहे है।
The person I am talking about today is Sonu Sood, the known face of Bollywood city. This actor has helped those people for whom the doors of the government and officials were closed for the last several days. Now Sonu Sood is constantly engaged to carry out his work. He is sending migrant people going from Mumbai to his home in buses and trains. He is also bearing all expenses without any discrimination, even sending food along the way.
As news is coming about them, Sonu Sood has so far transported 12000 migrants to their homes. Sonu Sood constantly gives people his phone So that outgoing people can contact them directly. He has shared his phone number through a post on social media. In this post it is written, 'My dear laborers brothers and sisters, if you are in Mumbai and want to go to your home, please call this number 18001213711 and tell how many people you are, where you are now and where you want to go. We and my team will do whatever we can to help. ' According to an information, his team is planning to send 10 buses for UP from Haji Ali on May 28.
This is truly a manifestation of humanity. On the other hand, our leader Gana, who is doing politics on these people even at this time, is asking for permission to send a bus, while some is asking for a list of railway passengers. And both are accusing each other that they are not being allowed to help. This is the same leader who keeps on knocking on their doors day and night during the vote, then they do not need anyone's permission. But right now all the leaders are engaged in finding fault with each other, no one has any concern for those poor people. But why are the leaders, even our officials, watching the battle of the leaders. After all, the authorities have to make arrangements, so why would not our officials work for these people like Sonu Sood.
The problem would not have been so serious if our leaders and officers had done this work responsibly. How much development has been done in the country, it has been known that in this time of crisis, one more thing has become clear that the leader does not belong to anyone, he only needs a chair. It is very sad that there is not a single leader in our country who has come out and helped these people. And we consider such leaders as our ideals, we are engaged day and night to get votes for them, and fight each other for them. When will all this be right, how will it be okay, now it seems that we are moving towards a new slavery.
Sunday, May 24, 2020
Corona में दिखी भारत की तस्वीर
Corona में दिखी भारत की तस्वीर
दुनिया में 53 लाख से ज्यादा लोगों बीमार करने वाला और करीब साढ़े तीन लाख लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले वायरस ने अब भारत में कहर भरपाना शुरू कर दिया है। अब भारत में इसके रोगियों की संख्या एक लाख तीस हजार से ऊपर निकल चुकी है। और चार हजार के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके है। अब तो हर रोज भारत में पांच हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार हो रहे है और आने वाले 2 महीने में संक्रमितों की संख्या में ये इससे भी ज्यादा इजाफा होगा। Lockdown की सरकार की नीति से संक्रमण फैलने की तीव्रता तो अवश्य कम हुई है लेकिन जो बढ़त हमने शुरू में बनाई थी वह अब खोते जा रहे है। और संक्रमण भी अब रफ़्तार पकड़ने लगा है। संक्रमण अब शहरों से गाँव की ओर बढ़ चला है।
प्रवासी जनता की समस्या
Lockdown के कारण उन लोगों के सामने रोज़ी रोटी का बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया जो लोग कल कारखानों की रीढ़ समझे जाते थे। इतना ही नहीं ये वही लोग है जिनके दम पर इतनी बड़ी अर्थव्यवस्था खड़ी हो पाई है। आज हर छोटे बड़े शहर में इन्हीं लोगों के हाथों से तरक्की की इबारत लिखी गई है। लेकिन इन चमचमाती रौशनी से भरे शहरों में ये लोग आज भी अपने उसी सपने के साथ जीये जा रहे है जो सपना अपने गाँव से देखकर चले थे, एक अच्छी जिंदगी अपने बच्चों के लिए, एक सुरक्षित भविष्य अपने बुढ़ापे के लिए। आज उसी सपने को अपने पैरों तले रोंधते हुए ये लोग वापिस अपने मूल स्थान की ओर जा रहे है।
आज ये जो दृश्य हम लोग और हमारी सरकार देख रही है ये हमारी सरकार और इसके चलाने वालों के लिए बहुत बड़ा प्रशन है। क्या हमने यही विकास किया है और यदि यही विकास की परिभाषा है तो ऐसा विकास नहीं चाहिए। सैंकड़ों मीलों का सफ़र पैदल तय करना, किसी के सर पर सामान है तो किसी के गोद में बच्चे है, किसी की पीठ पर बीमार व लाचार माता पिता है तो, कही पर गर्भवती महिलायें सड़क पर ही संतान जन्म देने को विवस है। एक 15 वर्ष की लड़की अपने बीमार बाबा को सैंकड़ों मील साइकिल पर लेके जाती है और हम अब उस लड़की को साइक्लिंग का ऑफर दे रहे है यदि उस लड़की या उस जैसी हजारों लाखों बच्चों को समय पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ होता तो शायद हिंदुस्तान आज ये सीन नहीं देख रहा होता। हमारे नीति निर्माताओं को आज का भारत देखना होगा, हमारी सरकार जो जनता की सरकार कहलाती है उसे अपने कथनी और करनी एक समान करनी होगी।
इस Corona महामारी ने देश को आईना दिखाया है भारत की तरक्की का। ये वो सच्चाई है जिससे देश के बहुत से लोग अंजान थे और हमारे नेताओं के सुर में सुर मिला के कहते थे 21 वीं सदी का भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है। विश्व गुरु की नींव कभी भी ऐसी नहीं हो सकती। आज से हमारे नीति निर्माताओं को देश के लिए कुछ नया सोचने की जरुरत है। बेशक आज हम बुलेट ट्रैन चलाये लेकिन उस ट्रैन के ट्रैक बिछाने वालों को भी हमे नहीं भूलना है। हमे उन लोगों को बुनयादी सुविधाएं देनी होगी ताकि भविष्य में उन लोगों को फिर से प्रवास का दंश न झेलना पड़े। तभी सही मायने में हम विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होंगे।
Corona में दिखी भारत की तस्वीर
The virus, which has sickened more than 5.3 million people in the world and killed nearly three and a half lakh people, has started wreaking havoc in India. Now the number of its patients in India has crossed one lakh and thirty thousand. And close to four thousand people have lost their lives. Now every day more than five thousand people are falling victim to this disease in India and in the coming 2 months, the number of infected people will increase even more. The government policy of Lockdown has certainly reduced the intensity of the spread of infection, but the gains we had made earlier are now being lost. And the infection is also catching pace now. The transition has now moved from cities to villages.
Problem of diaspora
The lockdown caused a huge crisis of livelihood to those who were considered to be the backbone of the factories yesterday. Not only this, these are the people on whose own such a large economy has been able to stand. Today, in every small and big city, the writing of promotion has been written by these people. But in these glittering light-filled cities, these people are still living with the same dreams that Sapna had gone through from her village, a good life for her children, a safe future for her old age. Today, with the same dream under their feet, these people are going back to their original place.
Today this scene which we and our government are seeing, is a big question for our government and its runners. Have we made this development and if this is the definition of development, then such development should not be done. Traveling for hundreds of miles, walking on one's head, having children on one's head, sick and helpless parents on one's back, then pregnant women are confident of giving birth to children on the road. A 15-year-old girl takes her sick Baba on a bicycle for hundreds of miles and we are now offering cycling to that girl. If that girl or thousands of similar children had the opportunity to show their talent on time, then perhaps India would not be watching this scene today. Our policy makers will have to see today's India, our government, which is called the people's government, will have to do its utterances and do the same.
This Corona epidemic has shown the country a mirror of India's progress. This is the truth from which many people of the country were unaware and in the tone of our leaders, they used to say that 21st century India is going to become world guru. The foundation of Vishwa Guru can never be like this. From today our policy makers need to think of something new for the country. Of course, today we run a bullet train, but those who are laying the track of that train do not forget us. We will have to provide basic facilities to those people so that in future they will not have to bear the brunt of migration again. Only then will we truly move towards becoming a world guru.
Saturday, May 23, 2020
Monday, May 18, 2020
Corona : लड़ाई से संधि तक
जब भारत में Corona का आगमन हुआ था तो हम Lockdown के हथियार से लैस होकर Corona से लड़ाई लड़ने निकाल पड़े । और पहले 21 दिन तक इस हथियार से हमने Corona को खूब छकाया। एक बार तो ऐसा लगने लगा था कि हम बस जीतने ही वाले है और पूरे संसार में हमारी जीत के चर्चे शुरू भी हो चुके थे। बड़े बड़े विकसित मुल्क और संसार की नामी गिरामी संस्थाएं हमारी रणनीति के गुणगान करने लग पड़ी थी। संसार में चारों ओर हमारी नीति और नेताओं के चर्चे चल पड़े, हमारे नेताओ के सीने 56 से भी पार निकाल गए। दुनियां के धुरंधर नेता हमारे नेताओं के आगे बोने होते दिख रहे थे। लेकिन Corona अपनी कछुआ चाल से आगे बढ़ रहा था और हम खरगोस की भांति भागे जा रहे थे, हम इतना तेज भाग रहे थे कि हमने उन गरीब मजदूरों का भी ख्याल नहीं किया जिनके पास बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थी, यहां तक कि खाने का भी सामान नहीं था । अब ऐसे हालात में कोई कब तक लड़ सकता है। और यही कमी इस लड़ाई में सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई।
इस पूरी लड़ाई में सरकार ने विपक्ष को अनदेखा किया और WHO की गाइडलाइन को भी सरकार ने पूरी तरह से नहीं फॉलो किया । सरकार ने केवल Lockdown को ही इलाज मान लिया और जनता ने पहले Lockdown को अंतिम Lockdown समझ कर सरकार का फैसला मानना उचित समझा। लेकिन जब मामले कि गंभीरता समझ आई और खाने पीने का प्रबन्ध भी नहीं हुआ तो लोगों ने अपने मूल निवास की ओर जाना उचित समझा।
आज देश में Corona संक्रमण के मामले एक लाख के करीब पहुंच चुके हैं। Corona संक्रमण में एक समय भारत का 100 वां स्थान था लेकिन आज हम 11वें स्थान पर आ चुके हैं। और जिस प्रकार से यह मामले बड़ रहे हैं तो बहुत जल्द हम पहले स्थान पर होंगे। संसार में शायद सबसे भयावाह तस्वीर आने वाले कुछ दिनों में भारत की हो सकती है। इस वक्त देश में जिस प्रकार से लोगों का पलायन चल रहा है इसके परिणाम बहुत बड़ी संख्या में संक्रमण के रूप में आएंगे । यदि इन लोगों को Lockdown से पहले ही अपने अपने घरों को जाने की हिदायत दे दी होती तो आज ये हालात ना होते । इसका दूसरा फायदा ये भी था की उस वक्त संक्रमण बहुत ही सीमित लोगों तक था। जबकि आज यह बहुत ज्यादा फ़ैल चुका है और ऐसे हालात में लोगों का इतनी बड़ी संख्या में एक से दूसरी जगह शिफ्ट होना संक्रमण को फैलाने में आग में घी जैसा काम करेगा।
इस लड़ाई में हम बहुत कुछ खो चुके हैं। लेकिन इसके गंभीर परिणाम लम्बे समय तक सामने आयेंगे। यदि ये कहा जाए की असली मुसीबत तो अभी शुरू हुई है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। इसके बारे में चर्चा अगले लेख में करेंगें।
Corona: From Battle to Pact
When Corona arrived in India, we came out armed with Lockdown weapons to fight off Corona. And for the first 21 days, we sprayed Corona heavily with this weapon. At one time it seemed that we were just about to win and the discussion of our victory had already started in the whole world. Many developed countries and renowned institutions of the world were beginning to praise our strategy. Our policy and the discussion of leaders all around the world, our leaders' chests were crossed beyond 56. Great leaders of the world were seen sowing in front of our leaders. But Corona was going ahead with its tortoise and we were running like Khargos, we were running so fast that we did not even take care of the poor laborers who did not have basic facilities, even food. There was no luggage. How long can one fight in such a situation now? And this lack proved to be the weakest link in this battle.
The government started fighting with half-finished weapons. The power of the enemy and his weakness were not recognized properly and this resulted in the passing of time as we went towards defeat and the enemy became heavy on us. And now the government has also realized that this battle will not be won by Lockdown, then the government thought it appropriate to make a treaty with Corona. And this treaty is also one sided, that is the treaty from our side, there is no such promise from Corona. The collective fight that we started is now personal.
In this whole battle, the government ignored the opposition and the WHO's guideline was not completely followed by the government. The government accepted Lockdown as the only treatment and the public considered it appropriate to consider the first Lockdown as the final Lockdown. But when the seriousness of the matter was understood and there was no arrangement for eating and drinking, then people thought it appropriate to go to their original residence.
Today, cases of Corona infection in the country have reached close to one lakh. Corona was once India's 100th place in transition but today we are ranked 11th. And the way these matters are increasing, soon we will be in the first place. Perhaps the most frightening picture in the world may be of India in the coming few days. At the moment, the way the migration of people is going on in the country, it will result in a large number of infections. If these people had been instructed to leave their homes before Lockdown, then this situation would not have happened today. Its other advantage was also that at that time the infection was limited to a very limited number of people. Whereas today it has spread too much and in such a situation, shifting such a large number of people from one place to another will work like ghee in the fire to spread the infection.
We have lost a lot in this fight. But its serious consequences will come in the long run. If it is said that the real trouble has just started, then there will be no exaggeration. We will discuss about it in the next article.
Corona: From Battle to Pact
When Corona arrived in India, we came out armed with Lockdown weapons to fight off Corona. And for the first 21 days, we sprayed Corona heavily with this weapon. At one time it seemed that we were just about to win and the discussion of our victory had already started in the whole world. Many developed countries and renowned institutions of the world were beginning to praise our strategy. Our policy and the discussion of leaders all around the world, our leaders' chests were crossed beyond 56. Great leaders of the world were seen sowing in front of our leaders. But Corona was going ahead with its tortoise and we were running like Khargos, we were running so fast that we did not even take care of the poor laborers who did not have basic facilities, even food. There was no luggage. How long can one fight in such a situation now? And this lack proved to be the weakest link in this battle.
The government started fighting with half-finished weapons. The power of the enemy and his weakness were not recognized properly and this resulted in the passing of time as we went towards defeat and the enemy became heavy on us. And now the government has also realized that this battle will not be won by Lockdown, then the government thought it appropriate to make a treaty with Corona. And this treaty is also one sided, that is the treaty from our side, there is no such promise from Corona. The collective fight that we started is now personal.
In this whole battle, the government ignored the opposition and the WHO's guideline was not completely followed by the government. The government accepted Lockdown as the only treatment and the public considered it appropriate to consider the first Lockdown as the final Lockdown. But when the seriousness of the matter was understood and there was no arrangement for eating and drinking, then people thought it appropriate to go to their original residence.
Today, cases of Corona infection in the country have reached close to one lakh. Corona was once India's 100th place in transition but today we are ranked 11th. And the way these matters are increasing, soon we will be in the first place. Perhaps the most frightening picture in the world may be of India in the coming few days. At the moment, the way the migration of people is going on in the country, it will result in a large number of infections. If these people had been instructed to leave their homes before Lockdown, then this situation would not have happened today. Its other advantage was also that at that time the infection was limited to a very limited number of people. Whereas today it has spread too much and in such a situation, shifting such a large number of people from one place to another will work like ghee in the fire to spread the infection.
We have lost a lot in this fight. But its serious consequences will come in the long run. If it is said that the real trouble has just started, then there will be no exaggeration. We will discuss about it in the next article.
Sunday, May 17, 2020
Friday, May 15, 2020
Saturday, May 9, 2020
#किसान_कर्जा_मुक्ति
#किसान_कर्जा_मुक्ति
देशभर के किसानों ने ट्विटर के माध्यम से 5 मई 2020 को #किसान_कर्जा_मुक्ति ट्रैंड से किसान कर्जा मुक्ति अभियान चलाया। जो कि पहले आधे घंटे में नंबर वन की पोजीशन पर पहुंच गया। आज देश में कोरोना के संकट के कारण लगभग सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी है। ऐसी स्थिति में सभी लोग घरों में बैठने को मजबूर है। सरकार के इस आदेश का पालन इसलिए हो रहा है ताकि सभी लोग सुरक्षित और जिन्दा रहे, काम तो कुछ दिन बाद फिर से शुरू कर सकते है। यदि जीवन ही नहीं होगा तो काम करने वाला भी नहीं होगा। और जीवन के लिए इस वक्त सबसे जरूरी दो वक्त की रोटी है जो हम घर में बैठकर आराम से खा सके और अपने जीवन को सुरक्षित कर सके। इसका अर्थ ये हुआ कि इंसान किसी भी काम और आर्थिक गतिविधि को छोड़कर भी जिन्दा रह सकता है यदि उसके पास खाने को अन्न है।
ऐसे मुश्किल दौर में भी किसान अपनी फसल, फल, सब्जी और दूध लोगो तक पहुंचा रहा है। किसान देश की रीड की हड्डी है। हमारे देश में सबसे ज्यादा लोग खेती और उससे जुड़े काम धंधे से ही अपनी आजीविका चलाते है। यदि ये कहा जाए कि देश की 70% आबादी खेती और उससे जुड़े व्यवसायों में ही लगी हुई है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
किसानों को क्या मिला?
क्रेडिट Suisse study के अनुसार साल 2014 से लेकर दिसंबर 2019 तक सरकार ने कॉरपोरेट सेक्टर का करीब 7.7 लाख करोड़ रुपए के कर्ज को माफ किया । जबकि अभी भी 9.10 लाख करोड़ रुपए का कॉरपोरेट सेक्टर पर कर्ज है, जो एनपीए के रूप में पड़ा है। यदि ये 16.88 लाख करोड़ रुपए अगर कृषि में निवेश होता तो देश की तस्वीर कुछ और ही होती।
आजादी के बाद देश में एक समय ऐसा भी था जब अनाज की बहुत ज्यादा कमी थी और हमे अनाज के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन देश के कृषि वैज्ञानिकों और किसानों की मेहनत से आज हम अन्न के मामले में आत्मनिर्भर ही भी बल्कि कई देशों को अन्न निर्यात भी करते हैं। पिछले 70 सालों में किसान ने अपनी मेहनत से देश की व्यवस्था ही बदल दी है। लेकिन किसान आज भी कर्ज के बोझ से उसी तरह दबा हुआ है जैसे सामंतवादी व्यवस्था में था। उसका भाग्य आज भी उसे कर्ज मुक्ति के लिए आत्महत्या की ओर ले जा रहा है।
ऐसा नहीं कि आजादी के बाद सरकार ने प्रयास नहीं लिए, लेकिन वो प्रयास नाकाफी थे। क्योंकि सरकार ने पूंजीपतियों को अधिक महत्व देना शुरू कर दिया और धीरे धीरे किसान केवल वोट बैंक और चुनावी वादा बनकर रहकर गया। यदि सरकार की नीति सही होती तो आज मूंग पैदा करने वाला किसान कर्जदार और उसी मूंग से नमकीन बनाने वाला सेठ अरबपति नहीं होता । किसान जो भी फसल पैदा करता है उससे 10 गुना ज्यादा वो सेठ कमाता है जो उसे खरीदता है।
कॉरपोरेट सेक्टर का 7.7 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया ।
कर्ज माफी के अलावा किसानों की अन्य मांगे
फसलों का उचित मूल्य दिया जाए ।
प्राकृतिक आपदा आने पर उचित मुवावजा दिया जाए।
किसानों को कर्मचारियों की भांति पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा दिया जाए।
खेती करने वाले किसान को भी एक सरकारी कर्मचारी माना जाए और उसी कि भांति उसे अन्य लाभ दिए जाए।
Lockdown में किसानों को भी नुकसान हुआ है
किसान इस मुश्किल समय अपने खेत में डटा हुआ है। Lockdown के कारण किसानो की सब्जियां नहीं बिक पा रही है। दूध नहीं बिक पा रहा है। गांव में दूध का मूल्य बहुत कम रह गया है। फलों व सब्जी की बिक्री नहीं हो प् रही है। मार्च और अप्रैल में हुई बेमौसम बारिस और ओलावृष्टि से भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
#किसान_कर्जा_मुक्ति
Farmers across the country launched the Kisan Karja Mukti Abhiyan through Twitter on May 5, 2020 from the #Kisan_Karja_Mukti Trand. Which reached the number one position in the first half hour. Today, due to Corona crisis in the country, almost all kinds of economic activities have stopped. In such a situation, everyone is forced to sit in the houses. This order of the government is being complied with so that all people are safe and alive, work can start again after a few days. If there is no life at all, then there will be no one to work. And the most important thing for life at this time is the bread of two times, which we can sit at home and eat comfortably and secure our life. This means that a person can live without excluding any work and economic activity if he has food to eat.
Even in such difficult times, the farmer is reaching his crop, fruits, vegetables and milk. The farmer is the reed bone of the country. Most of the people in our country live their livelihood only through farming and allied business. If it is said that 70% of the country's population is engaged in agriculture and allied occupations, then there will be no exaggeration.
What did the farmers get?
According to the Credit Suisse study, from the year 2014 to December 2019, the government waived about Rs 7.7 lakh crore of debt in the corporate sector. While there is still a debt of Rs 9.10 lakh crore on the corporate sector, which is lying in the form of NPA. If these 16.88 lakh crore rupees were invested in agriculture, then the picture of the country would have been different.
There was a time in the country after independence when there was a shortage of food grains and we had to depend on other countries for food grains. But today due to the hard work of the agricultural scientists and farmers of the country, we are not only self-sufficient in the matter of food but also exporting food to many countries. In the last 70 years, the farmer has changed the system of the country with his hard work. But the farmer is still burdened with debt burden in the same way as it was in the feudal system. His fate is still leading him to suicide for debt relief.
It is not that the government did not make efforts after independence, but those efforts were insufficient. Because the government started giving more importance to the capitalists and slowly the farmer went away as a vote bank and election promise. If the government's policy was correct, today the farmer producing moong would not be a debtor and a Seth billionaire making salt from the same moong. Seth earns 10 times more than what a farmer produces, who buys it.
7.7 lakh crore loan waiver from the corporate sector.
Apart from loan waiver, other demands of farmers
The crops should be given fair price.
Provide appropriate compensation when a natural disaster strikes.
Farmers should be given health insurance of the entire family as employees.
The farming farmer should also be considered a government employee and should be given other benefits just like that.
Farmers have also suffered loss in Lockdown
The farmer is stuck in his field during this difficult time. Farmers' vegetables are not being sold due to the lockdown. Milk is not being sold. The value of milk in the village is very low. The sale of fruits and vegetables is not happening. Unseasonal rain and hail storms in March and April have also caused heavy losses to farmers.
Wednesday, May 6, 2020
भारत के लिए अगले दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण !
भारत के लिए अगले दो महीने बेहद चुनौतीपूर्ण !
कोरोना संक्रमण ने पिछले 4-5 दिन से भारत में जो रफ़्तार पकड़ी है वह बेहद चिंतापूर्ण है। अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 50 हजार से ऊपर जा चुकी है और मरने वाले लोगों की संख्या 1700 तक जा चुकी है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली खतरनाक स्थिति में पहुंच गए है। हर तीसरे दिन संक्रमितों की संख्या डबल हो रही है। भारत में Lockdown की अवधि लगभग 45 दिन हुई है, बल्कि इससे पहले ही कई राज्यों ने Lockdown में छूट देनी शुरू कर दी है। भारत ने जिस रणनीति को कोरोना से लड़ने को सबसे मजबूत माना था, आज उसी रणनीति से कदम पीछे खींचना शुरू कर दिया है। इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में यह स्थिति बेहद गंभीर परिणाम ला सकती है। यह कदम भारत को बेहद महंगा पड़ सकता है।
मजदूरों का पलायन :
सरकार को जो काम Lockdown से पहले करना चाहिए था यानि प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का कार्य Lockdown से पहले होना चाहिए था। लेकिन सरकार ऐसा करने में चूक कर गई। आजादी के बाद यह सबसे बड़ा पलायन है. और इस समय कोरोना भी उन इलाकों में पहुंच बना रहा है जहां इसके पहुंचने की सम्भावना ना के बराबर थी।
तीर्थ यात्रियों की घर वापसी :
महाराष्ट्र से तीर्थ यात्री लोट रहे है और कोरोना भी साथ में सफर कर रहा है। पंजाब में संक्रमितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। हरियाणा में भी श्रदालु संक्रमित पाए गए है। यही काम पहले तब्लिकि जमात से हुआ था।
दूसरे राज्यों से लौटने वाले छात्र :
अन्य राज्यों में पढ़ रहे छात्र Lockdown की वजह से वही रुके हुए थे, लेकिन Lockdown की अवधि लगातार बढ़ने के कारण उनका भी घर लौटना जरूरी हो गया था। छात्रों का ऐसे समय घर आना और भी खतरनाक हो गया है।
दिल्ली आजादपुर मंडी :
दिल्ली सरकार ने आजदपुर मंडी को खोलकर कोरोना के लिए एक और आसान रास्ता दे दिया। यहां से कोरोना का फैलाव अन्य राज्यों में और भी आसान हो गया। अब कोरोना शहरों से गाँव की और बड़ रहा है। आजादपुर मंडी की वजह से दिल्ली में तो संक्रमितों की संख्या बढ़ ही रही है साथ में जितने राज्यों में सब्जी दिल्ली से जाती है वहां पर भी संक्रमण फैलने लगा है।
शराब की बिक्री :
अब ये समझ नहीं आ रहा की जब लोग 45 दिन से बिना शराब पिए रह रहे थे तो अब शराब की दुकानें खोलने की क्या आवश्यक्ता आन पड़ी थी। क्या केवल सरकार अपनी कमाई के लिए ये इतना बड़ा रिस्क ले रही है। करोड़ो लोगों को महामारी के मुँह में ढकेल रही है। ऊपर जितने भी कारण बताए गए है वो जनता और सरकार दोनों की मज़बूरी थी। लेकिन शराब बेचना, इसके लिए सरकार के पास कोई तर्क नहीं है सिवाय राजस्व इकट्ठा करने के। इसके तो नुकसान भी दोहरा है एक तो किसी प्रकार का कोई दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है ऊपर से लोग शराब पीकर घर और बाहर दोनों जगह बेकाबू हो रहे है। शराब पीकर गाड़ी को चला रहे जिससे कई घटनाएं हो चुकी है। दूसरे घर में भी अशांति का माहौल बन रहा है। पैसा और स्वास्थ्य की बर्बादी सो अलग।
कुल मिलाकर कोरोना को लेकर सरकार को शुरुआत में जितनी शाबाशी मिली थी वो सरकार ने सारी गवां दी है। सरकार के इन क़दमों से ना केवल कोरोना का खात्मा होने में देर लगेगी बल्कि जान माल की भी ज्यादा हानि होगी। भारत ने जो बढ़त कोरोना पर बनाई थी वो अब मंद पड़ने लगी है। और इस समय के हालात देखकर ऐसा लगता है आने वाले दो महीने बहुत ही खतरनाक साबित होंगे। इसलिए अपना ख्याल खुद रखिये अब सरकार से ज्यादा उम्मीद मत लगाइये।
The next two months are very challenging for India!
The speed at which the corona infection has caught in India for the last 4-5 days is extremely worrying. So far the number of infected people has gone above 50 thousand and the number of people who have died has reached 1700. Maharashtra, Gujarat and Delhi have reached a dangerous state. The number of infected is doubling every third day. In India, the lockdown period has been around 45 days, but before that many states have started giving relaxation in lockdown. The strategy that India had considered to be the strongest to fight Corona, has started to step back from the same strategy today. In a country with such a large population, this situation can bring very serious consequences. This step may cost India dearly.
Exodus of workers:
The work that the government should have done before Lockdown i.e. the work of transporting migrant laborers to their homes should have been done before Lockdown. But the government failed to do so. This is the biggest exodus after independence. And at this time, Corona is also reaching into those areas where it was unlikely to reach.
Homecoming of pilgrims:
Pilgrims are rolling from Maharashtra and Corona is also traveling together. There has been a big increase in the number of infected people in Punjab. In Haryana too, Sradalu has been found infected. The same work was done from the Tablik Jamaat earlier.
Students returning from other states:
Students studying in other states stayed the same due to Lockdown, but due to the continuous extension of the lockdown period, they also needed to return home. Students coming home at such a time has become even more dangerous.
Delhi Azadpur Mandi:
The Delhi government opened Azadpur mandi and gave a more easy route to Corona. From here the spread of corona became even easier in other states. Now Corona is moving from cities to villages. Due to Azadpur mandi, the number of infected people is increasing in Delhi, as well as infection has started spreading in all the states where vegetable goes from Delhi.
Liquor sales:
Now it is not understood that when people were living without drinking for 45 days, then what was the need to open liquor shops. Is it only the government taking such a big risk for its earnings? An epidemic is pushing millions of people. All the reasons mentioned above were strong for both the public and the government. But selling liquor, the government has no rationale for it except to collect revenue. The disadvantages of this are also double, one is not following any kind of guidelines, from above, people are becoming uncontrollable both at home and outside by drinking alcohol. Drinking alcohol and driving the car, which has led to many incidents. An atmosphere of unrest is also being created in the second house. The waste of money and health is different.
Overall, the government has lost all the praise it received for the corona in the beginning. These steps of the government will not only delay the elimination of the corona, but will also cause more loss of life and property. The edge that India had made on the corona is now slowing down. And looking at the conditions of this time, it seems that the coming two months will prove to be very dangerous. So take care of yourself now don't expect more from the government.
Subscribe to:
Comments (Atom)
8500 APPRENTICES SBI BANK
State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...
-
इंसानियत के दुश्मन भारत में lockdown के बाद एक बार ऐसा लगने लगा था कि हम इस महामारी पर काबू पाने में कामयाब हो जाएंगे। लेकिन पिछले दो...
-
क्या हमें Corona के साथ जीना होगा? Corona महामारी से देश दुनियां के जो हालात अभी चल रहे हैं उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा की जल्दी ही हम इ...
-
Corona : लड़ाई से संधि तक जब भारत में Corona का आगमन हुआ था तो हम Lockdown के हथियार से लैस होकर Corona से लड़ाई लड़ने निकाल पड़े ।...























