Tuesday, April 28, 2020

क्या हमें Corona के साथ जीना होगा?

क्या हमें Corona के साथ जीना होगा?
Corona महामारी से देश दुनियां के जो हालात अभी चल रहे हैं उसे देखकर ऐसा नहीं लग रहा की जल्दी ही हम इस दौर से निकलने वाले है। जब तक इसके लिए को कोई पुख्ता इलाज नहीं मिल जाता तब तक हमें Corona के साथ जीना सीखना होगा। WHO महासचिव टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस के मुताबिक, "इतना तय है कि हमें अभी लंबा रास्‍ता तय करना है। वायरस हमारे साथ लंबे वक्‍त तक रहने वाला है"। क्योंकि इतने लंबे समय तक कोई भी देश अपनी अर्थव्यवस्था को रोक कर नहीं रख सकता। कोई भी सरकार जनता को इतने लंबे समय तक ना तो घर में रख सकती है और ना उनके लिए खाना पीने का बंदोबस्त कर सकती है। 
            भारत जैसे देश में तो Social Distancing भी मुमकिन नहीं हो सकती। क्योंकि यहां पर पहले ही मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में Social Distancing से ही Corona को रोकना बड़ा ही असंभव काम होगा। यहां पर आधी से ज्यादा जनसंख्या को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं ही उपलब्ध नहीं है । देश की लगभग 30% आबादी गरीबी रेखा से नीचे का जीवन जी रही है। और आधी आबादी एक कमरे के मकान में 5-6 सदस्यों के साथ रह रही है। ऐसे में Corona जैसी महामारी को केवल पुख्ता इलाज से ही रोका का सकता है।
         
 रही बात टेस्टिंग की तो भारत की जनसँख्या को देखते हुए यह काम भी असंभव है। यदि हम हर रोज एक लाख टेस्ट भी करते है जो की मुमकिन नहीं है, तब भी एक महीने में 30 लाख लोगों के टेस्ट होंगे। और जिस प्रकार सुनने को मिल रहा है की यह वायरस दोबारा भी लोगों को संक्रमित कर रहा है तो ऐसे में बड़े लेवल पर टेस्टिंग भी इसे रोकने में कारगर उपाय नहीं रहेगा। 
          संक्रमित लोगों की पहचान करना भी भारत जैसे विशाल देश में बड़ा ही टेड़ा काम है। अभी तक जो देखने में आया है कि संक्रमित लोग अपने आप को सामने लाने की बजाय छिपते फिर रहे है। जिन लोगो को क्वारंटाइन किया गया है या जिनका इलाज चल रहा है वो लोग हॉस्पिटल से भागने का प्रयास कर रहे है। इस तरह से हम कोरोना की चैन को नहीं तोड़ पाएंगे। हमें बचाने वाले हॉस्पिटल स्टाफ और पुलिस स्टाफ पर हमले हो रहे है, ऐसा करके हम निहायत ही नीचता का प्रमाण दे रहे है। फिर हम सरकार को दोसी ठहराते है कि वो हमारे लिए कुछ नहीं कर रही है। 
क्या इस महामारी को रोकने का काम केवल सरकार है, हमारा कोई कर्तव्य नहीं है ? और अभी तक ये बात पूरी जनता को समझ आनी चाहिए कि अकेले सरकार के प्रयास करने से कोरोना नहीं रुकने वाला। अब ये हमे सोचना है कि हम कोरोना के साथ जीयेगें या कोरोना को मारकर जीयेंगे। 

Will we have to live with Corona?

Seeing the situation that is going on in the country due to the Corona pandemic, it does not seem that we are going to get out of this phase soon. We have to learn to live with Corona until we get a strong cure for it. According to WHO Secretary-General Tedros Adhanom Ghebreyesus, "We are so sure that we still have a long way to go. The virus is going to stay with us for a long time". Because no country can hold its economy for so long. No government can neither keep the people in the house for such a long time, nor can it arrange for them to drink food.

            In a country like India, even social distancing cannot be possible. Because here already are not able to meet the basic requirements. In such a situation, stopping Corona from Social Distancing would be an impossible task. More than half of the population does not have primary health facilities here. About 30% of the country's population is living below the poverty line. And half the population is living in a one-room house with 5-6 members. In such a situation, an epidemic like Corona can be prevented only by strong treatment.

       
   It is impossible to test, considering the population of India. Even if we do one lakh tests every day, which is not possible, even then 30 lakh people will have tests in a month. And just as it is being heard that this virus is infecting people again, testing at a higher level will not be an effective solution to stop it.

          Identifying infected people is also a huge task in a large country like India. So far, it has been seen that the infected people have been hiding instead of exposing themselves. People who have been quarantined or are being treated are trying to escape from the hospital. This way we will not break the corona chain. Hospital staff and police staff that protect us are under attack, by doing so we are giving evidence of lowliness. Then we blame the government that it is not doing anything for us.

Is it only the government to stop this epidemic, we have no duty? And yet the whole public should understand that the efforts of the government alone will not stop Corona. Now we have to think whether we will live with the corona or live by killing the corona.

Saturday, April 25, 2020

कंगाली में आटा गीला

कंगाली में आटा गीला
कहते है जब मुसीबत आती है तो चारों ओर से आती है। एक तो देश के हालात Corona के चलते पहले ही अस्त वयस्त हो चुके है। देश में मजदूर और किसान दोनों की  दशा दयनीय होती जा रही है। सब्ज़ी, फल पैदा करने वाला किसान तो Lockdown की वजह से पहले ही घाटे में चल रहा था और गेंहू की फसल बेचने के भी लाले हो गए है। ऊपर से मौसम किसानों की चिंताओं को बड़ा रहा है। किसान जो अपना पुरे साल भर का खर्च इसी फसल से चलाता है उसके सामने बहुत बड़ी समस्या है। फसल कटवाने से लेकर बेचने तक के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। पशुओं के चारे की समस्या अलग है। इसी सीजन में पशुओं के लिए भी पुरे साल भर का चारा इकट्ठा किया जाता है। वैसे तो ये समय सभी के लिए घोर विपदा का समय है लेकिन किसान के लिए हालात बाकियों से ज्यादा बुरे है। किसान की पुरे साल भर की योजना इसी सीजन पर निर्भर रहती है। इसमें किसान को बैंक का ब्याज, साहूकार का ऋण, घर की जरूरत के लिए सामान, पशुओं के लिए चारा, आगे की फसल की तैयारी भी करनी होती है। बारिस ने किसान की चिंताओं को ज्यादा बढ़ा दिया है। यदि किसान फसल ही नहीं उठा पाएगा तो उसके लिए हालात बदत्तर होते जायेगें। 
सरकार भी इस समय ऐसी स्थिति में नहीं की वो किसानों की ज्यादा मदद कर पाएगी। सरकार किसी न किसी तरह स्थिति सँभालने का प्रयास कर रही है। बहुत से परिवारों को राशन और नकदी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन फिर भी बहुत से परिवार ऐसे है जो जरूरतमंद है लेकिन अभी तक उनको किसी प्रकार की मदद नहीं मिली है। सरकार वित्तीय संकट का हवाला देकर कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर भी कैंची चला सकती है। महंगाई भत्ते को तो सरकार एक साल के लिए रोकने के आदेश दे चुकी है। अभी इससे भी आगे सरकार आंकलन करने में लगी हुई है की कहां से कितनी बचत हो सकती है। कर्मचारियों की सैलरी और पेन्शन में कितनी कटौती संभव है। बिज़नेसमैन के लिए भी स्थिति ऐसी ही है सभी काम काज बंद पड़े है। हालाँकि सरकार ने कुछ काम शुरू करने की स्वीकृति जरूर दी है लेकिन वो काम भी तभी शुरू हो सकते है जब परिवहन सुविधा हो, सप्लाई चैन काम कर रही हो। तो कुल मिलाकर ऐसा लगता है हालात को सामान्य होने में बहुत समय लगेगा। कोरोना से लड़ाई अब केवल कोरोना मुक्त होने की नहीं रही है बल्कि भूख, गरीबी, बेरोजगारी से लड़ाई लड़नी होगी और ये लड़ाई बहुत लम्बी होगी। 

कंगाली में आटा गीला
It is said that when trouble comes, it comes from all around. One is that the situation in the country has already gone awry due to Corona. The condition of both workers and peasants in the country is becoming miserable. The vegetable, fruit cultivator was already incurring losses due to the lockdown and has also become reluctant to sell wheat crop. The weather above has been a major concern for farmers. The farmer who spends his entire year with this crop has a big problem. Arrangements ranging from harvesting to selling are proving insufficient. The problem of animal feed is different. In this season, all year round fodder for cattle is also collected. Although this time is a time of great calamity for all, but for the farmer, the situation is worse than the rest. The farmers' whole year plan depends on this season. In this, the farmer also has to prepare bank interest, moneylender loan, goods for household needs, fodder for animals, preparation of further crops. Baris has increased the concerns of the farmer. If the farmer will not be able to raise the crop, then the situation will get worse for him.
The government is also not in such a situation at this time that it will be able to help the farmers more. The government is trying to manage the situation in one way or the other. Ration and cash assistance is being provided to many families. But still there are many families who are in need but have not got any help yet. The government can also scissor salaries and pensions of employees citing financial crisis. The government has ordered to stop dearness allowance for one year. Even further, the government is engaged in assessing how much savings can be made. How much reduction in salary and pension of employees is possible. The situation is the same for businessmen, all work is closed. Although the government has given approval to start some work, but those works can be started only when there is transport facility, supply chain is working. So overall it seems like the situation will take a long time to return to normal. The fight with Corona is no longer just about being corona free, but it will have to fight hunger, poverty, unemployment and this fight will be very long.

Friday, April 24, 2020

क्या बदलेगा Lockdown के बाद ?

क्या बदलेगा Lockdown के बाद ?
Lockdown के बाद एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव सरकारी कार्यालय से लेकर प्राइवेट कंपनियों तक सभी में होगा। खासकर प्राइवेट कंपनियों में इसका प्रभाव बहुत ज्यादा देखने को मिलेगा। Corona की समस्या कब हल होगी या कब तक हम इसको पूरी तरह से ख़त्म कर पाएगें, ये कोई नहीं जानता। सभी देशों की सरकारें अपने अपने स्तर पर इसको ख़त्म करने का प्रयास कर रही है। और कोरोना की प्रकृति के अनुसार यह एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए इसको ख़त्म करने के लिए Lockdown किया गया है आलावा ताकि लोग एक दूसरे के संपर्क में कम से कम आएँ। और इसका असर भी देखने को मिला है, भारत में इतनी जनसँख्या होने के बावजूद कोरोना का फैलाव दूसरे देशों की अपेक्षा कम है, हालाँकि अभी भी भारत में इसके मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जब तक कोई कारगर दवा कोरोना के इलाज के लिए इजाद नहीं की जाती, तब तक सरकार के पास Lockdown और Social Distancing को लागू रखने के अलावा कोई और चारा नहीं है। लेकिन Lockdown के कारण सरकार ज्यादा दिनों तक आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं रख सकती है क्योंकि इससे सरकार को तो नुकसान है ही साथ में सभी लोगों की रोज़ी रोटी का भी सवाल है। इसलिए सरकार ने सरकारी कार्यालयों के आलावा निजी काम काज को भी शुरू करने के लिए दिशा निर्देश दे दिए है। 
इनमें सबसे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है की ऑफिस में कम से कम संख्या में कर्मचारी हो और जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जा जाए। जहां तक निजी कंपनियों की बात है तो निजी कंपनियों में इससे पहले ही कुछ काम घर से ही करवाया जाता रहा है। दूसरे बहुत सी कंपनियों में काम को Contract Base पर करवाया जाता रहा है। इनमें ज्यादातर वो काम होते है जो Computer पर करने होते है। जैसे Website Developing, Designing, Online Serve, Ads making, Cartoon films, Game Developing आदि। इसके अलावा भी और भी सैंकड़ों काम है जो घर बैठकर किये जा सकते है। और इन सब कामों के लिए आपको अच्छा खासा पैसा भी मिल जाता है। इसके अलावा और भी बहुत सारे ऐसे काम है जिनको आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते है, आपको कोई Computer या Laptop की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है। आजकल ज्यादातर लोग घर पर Mobile Phone से ही अपना टाइम पास कर रहे है। You Tube, Facebook, Instagram, Tiktok, Whatsapp आदि पर अपना टाइम पास कर रहे है। यदि हम सब इन पर कुछ नया सिखने का प्रयास करे तो इन पर हर वो चीज मिलेगी जिसमे आपकी रूचि है।  Youtube पर वीडियो देखकर बहुत कुछ सीखा जा सकता है। और आप अपने लिए एक Part Time कमाई का स्रोत बना सकते है। 

What will change after Lockdown?
There will be a big change after the lockdown. This change will happen in everyone from government offices to private companies. Especially in private companies, its impact will be very high. No one knows when Corona's problem will be solved or by when we will be able to complete it completely. Governments of all countries are trying to end this at their own level. And according to the nature of the corona, it is a contagious disease, so Lockdown has been done to eliminate it so that people are minimally exposed to each other. And it has also seen its impact, despite the large population in India, the spread of corona is less than other countries, although the number of its patients in India is still increasing. Until an effective drug is devised to treat corona, the government has no choice but to keep Lockdown and Social Distancing in force. But due to the lockdown, the government cannot stop the economic activities for a long time because it is a loss to the government as well as the question of the livelihood of all the people. Therefore, the government has given guidelines to start private work in addition to government offices.

The most important of these guidelines is that there should be a minimum number of employees in the office and as far as possible work from home. As far as private companies are concerned, some work has already been done in private companies from home. In many other companies work has been done on Contract Base. Most of them are the work that is done on the computer. Such as Website Developing, Designing, Online Serve, Ads making, Cartoon films, Game Developing etc. Apart from this, there are hundreds of other works which can be done sitting at home. And for all these things you also get a lot of money. Apart from this, there are many other things that you can do with your mobile phone, you do not need any computer or laptop. Nowadays, most people are passing their time at home with a mobile phone. You are passing your time on Tube, Facebook, Instagram, Tiktok, Whatsapp etc. If we all try to learn something new on them, then you will get everything that you are interested in. A lot can be learned by watching videos on youtube. And you can make a part time source of earning for yourself.


Thursday, April 23, 2020

नहीं खत्म होगा Corona ?

नहीं खत्म होगा Corona ?
आज देश में Corona की जो स्थिति है वह बेहद चिंताजनक है।  पिछले कुछ दिन से कोरोना संक्रमितों की संख्यां में काफी तेजी से वृद्धि हुई है।  इससे मरने वाले संख्या भी बड़ी है। Lockdown  के पहले चरण में हम इस स्थिति में नहीं थे। Lockdown के पहले चरण का जनता ने पूरी तरह से पालन किया। कुछ अप्रिय घटनाओं को छोड़ दिया जाये तो पहला चरण लगभग कामयाब था। लेकिन दूसरे चरण में जनता जिस प्रकार से सड़कों पर और बाजारों में दिख रही है इसे देखकर नहीं लगता कि हम कोरोना को जल्दी हरा पाएगें। यदि हम इसी प्रकार से चलते रहे तो हम कोरोना को हराने में बहुत कुछ हार जाएगें। सरकार के सामने कई प्रकार की समस्याएं है और सभी समस्याओं का समाधान सरकार अकेले नहीं कर सकती। 
जिस प्रकार से कुछ लोग डॉक्टर, नर्सों और पुलिस प्रशासन पर हमले कर रहे है उन्हें इस बात का जरा भी एहसास नहीं है कि इसकी कितनी कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। उनकी इन गलतियों की सजा पुरे देश को भोगनी होगी। कुछ लोग वीडियो वायरल करके देश में सामाजिक माहौल तो खराब कर ही रहे है साथ में इस बीमारी को भी बढ़ावा मिल रहा है। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और एक ड्राइवर की पीटकर हत्या कर दी गई और पुलिस वाले देखते रह गए। लोग इस प्रकार की दरिदंगी कैसे कर सकते है? बहुत सी जगहों पर पत्रकारों पर भी हमले हो रहे है। क्या हम इसी प्रकार Corona को हराएगें ? 
Corona को हराने की इस जंग को कड़े निर्णयों से ही जीता जाएगा। अब जनता का सब्र भी धीरे धीरे टूटता जाएगा और यही इस जंग के लिए सबसे कमजोर कड़ी होगी। भारत में विदेशों की तरह सोशल Social Distancing Ka पालन नहीं हो सकेगा। दूसरे यहां पर जनसंख्या का घनत्व बहुत अधिक है। इसलिए भारत में Corona बहुत बड़ी तबाही ला सकता है और उस वक्त उसको रोकना ना सरकार के बस की बात होगी और ना जनता के । इसलिए सरकार को इसी स्टेज पर Corona को रोकने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे।
Will Corona not end?

The situation of Corona in the country today is very worrying. In the last few days, the number of corona infections has increased very rapidly. The death toll from this is also large. We were not in this position in the first phase of Lockdown. The first phase of the lockdown was fully followed by the public. Barring a few unpleasant incidents, the first phase was almost a success. But in the second phase, seeing the way the public is seeing on the streets and in the markets, we do not think that we will be able to beat Corona quickly. If we continue in this way, we will lose a lot in defeating Corona. There are many types of problems facing the government and the government cannot solve all the problems alone.

The way some people are attacking doctors, nurses and police administration, they do not even realize how much the country will have to pay for it. Their entire mistakes will have to be punished by the entire country. Some people are spoiling the social atmosphere in the country by making videos viral, along with this disease is also being promoted. In Palghar, Maharashtra, two sadhus and a driver were beaten to death and the policemen kept on watching. How can people do this kind of profanity? Journalists are also being attacked in many places. Shall we defeat Corona in this way?

This battle of defeating Corona will be won by tough decisions. Now the patience of the public will also be broken slowly and this will be the weakest link for this war. In India, social social distancing Ka will not be followed like abroad. Secondly, the density of population here is very high. Therefore, Corona can bring great devastation in India and it will be neither a matter of government nor of the public to stop it at that time. So the government will have to take tough decisions to stop Corona at this stage.

Tuesday, April 21, 2020

Corona का प्राकृतिक उपचार

Corona का प्राकृतिक उपचार 
कोरोना महामारी से विश्व में 24 लाख लोग संक्रमित हो चुके है और 170000 से भी ज्यादा लोग मर चुके है। भारत में इस महामारी से 18000 लोग संक्रमित हुए है और 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना का प्रभाव विकसित देशों में ज्यादा दिखाई दिया है। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ़्रांस और इंग्लैंड में Corona ने तबाही मचा रखी है। लेकिन एक बात देखने में आई है कि भारतीय लोगों पर कोरोना का प्रभाव उतना दिखाई नहीं पड़ता। इस महामारी से विदेशों में रह रहे भारतीय भी अपेक्षाकृत कम ही इस महामारी की चपेट में आए है। इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि भारतियों की रोगप्रतिरोधक क्षमता विश्व के अन्य लोगों से ज्यादा है। 
अभी तक यह सुनने में आता था कि भारत में उच्च गुणवत्ता का खाना नहीं खाया जाता है। यहाँ तक कि भारत से निर्यात की जाने वाली खाद्य सामग्री अधिकतर देशों के खाद्य मानकों पर फेल हो जाती है। इसका मतलब की जीवन शैली ही ऐसी है की यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरे देशों के लोगों से ज्यादा है। इसमें एक भारतीय सोच का भी अहम् रोल नजर आता है कि हम हर एक बात को उतना गंभीरता से नहीं लेते। क्योंकि विकसित देशों में लोगों को हर प्रकार की सुख सुविधा है। उनको जीवन में थोड़ा भी कष्ट होता है वो उसको भी बहुत बड़ा मानते है। जबकि भारत के लोग वर्षों से ही कष्ट पूर्ण जीवन जीते आ रहे है। यहां के लोगों का जीवन कम आंनद और ज्यादा संघर्ष का जीवन है। 
ज्यादा संघर्ष मतलब आपके शारीरिक और मानसिक ताकत का अधिक होना। आप यदि मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत है तो आप वो कष्ट भी सहन कर जाते है जिसको सहन करने की ताकत आपके शरीर में नहीं है। हम प्राकृतिक रूप से कष्ट के लिए तैयार रहते है क्योंकि हमारे पास वो सब कुछ नहीं है जो विकसित देशों में लोगों के पास है। और ना हमें किसी से ऐसी उम्मीद होती है कि हमें कष्ट भरे दिनों में कोई विशेष सहायता मिल जाएगी। भारत में तो 20-30% लोग अपनी बीमारी भी इलाज और पैसे के आभाव में ऐसे ही ठीक कर लेते है। क्योंकि उन लोगों को पता होता है की ना तो उनके पास इतना पैसा है और फ्री में कोई ठीक नहीं करेगा। 
तो कुल मिलकर यदि कोरोना महामारी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो भारतीय लोगों को अपनी जीवन शैली का लाभ मिला है। वो कहते है जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है। वैसे भी हमें भगवान पर पूर्ण विश्वास है कि वो अपने भक्तों की सहायता किसी न किसी रूप में जरूर करते है। आज डॉक्टर, नर्स, पुलिस और बहुत से दानवीर भारतीय इस मुश्किल की घड़ी में भगवान बनकर सहायता कर रहे है। प्रशासन को लोगों का भी खूब सहयोग मिल रहा है। कुछ थोड़े से लोगों की नासमझी की वजह से हम लोग Corona को हराने में पिछड़ रहे है। भगवान उनको भी सद्धबुद्धि दे। जय भारत 
Natural treatment of Corona

The Corona epidemic has infected 2.4 million people in the world and more than 170000 people have died. In India, 18,000 people have been infected by this epidemic and more than 500 people have died. Corona's influence is more visible in developed countries. Corona has caused havoc in America, Italy, Spain, France and England. But one thing has come to notice that the effect of corona on the Indian people is not seen as much. Indians living abroad due to this epidemic are also relatively vulnerable to this epidemic. From this, it is being speculated that the immunity potential of Indians is more than others in the world.

Till now it was heard that high quality food is not eaten in India. Even the food items exported from India fail on the food standards of most countries. This means that the lifestyle is such that people here have more immunity than people from other countries. It also appears an important role of Indian thinking that we do not take every thing as seriously. Because people in developed countries have all kinds of amenities. They have little difficulty in life, they consider it too big. Whereas the people of India have been living a full life for years. The life of the people here is a life of less joy and more struggle.

More struggle means more of your physical and mental strength. If you are stronger mentally, then you also tolerate those troubles which you do not have the strength to bear. We are naturally prepared to suffer because we do not have everything that people in developed countries have. And neither do we expect from anyone that we will get any special help during the troubled days. In India, 20-30% of people cure their disease in the same way due to lack of treatment and money. Because those people know that neither they have this much money and no one will do it for free.

Overall, if viewed from the point of view of corona epidemic, then Indian people have got the benefit of their lifestyle. They say that no one has their God. Anyway, we have full faith in God that he definitely helps his devotees in one way or the other. Today, doctors, nurses, police and many Danveer Indians are helping in this difficult hour by becoming God. The administration is also getting a lot of support from the people. Due to the imprudence of a few people, we are lagging behind in defeating Corona. May God give wisdom to them as well.
Jai Bharat

Saturday, April 18, 2020

गेहूं खरीद और सरकारी फरमान

गेहूं खरीद और सरकारी फरमान
सरकारी आदेशों के साथ गेहूं कि खरीद 20 अप्रैल से शुरू हो रही है। हालांकि इस बार किसान के लिए ये काम काफी मुश्किल भरा होगा । क्योंकि Corona संकट के कारण सरकार ने Lockdown किया हुआ है। जिसके चलते किसान के पास गेहूं कटाई के पर्याप्त साधन नहीं है। दूसरे गेहूं बेचने के लिए भी कई नियमो का पालन करना होगा। जिससे गेहूं कटाई का सीजन इस बार लम्बा चलने की सम्भावना है। 
सरकार ने फसल खरीदने से संबंधित कुछ सेवाओं को खोलने का फैसला किया है। Corona के कारण जरूरी प्रतिबंधों के साथ सरकार ने कुछ और सेवाओं को भी शुरू करने का फैसला लिया है । इससे सरकार के खजाने में भी इजाफा होगा और लोगों को भी सुविधा होगी। लेकिन कुछ मुद्दों पर सरकार का रुख अस्पष्ट नजर आ रहा है।
एक तो फसल खरीदने को लेकर आड़ती और सरकार में कई मुद्दों पर मतभेद है। और इन मतभेदों के कारण किसान का नुकसान ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। ऐसे अवसर पर सरकार को उन नियमों को स्थगित कर देना चाहिए जो किसान और आड़ति दोनों के लिए पेचीदा हो।
दूसरे सरकार ने ऑनलाइन सेलिंग की इजाजत तो दे दी है लेकिन स्थानीय दुकानदारों को अभी इजाजत नहीं दी है। सरकार को स्थानीय दुकानदारों के हितों का भी ध्यान रखना चाहिए। जिन शहरों में अभी Corona के केस नहीं है वहां पर दुकानदारों को काम शुरू करने की इजाजत मिलनी चाहिए। जिससे उन लोगों का भी नुकसान ना हो। 
तीसरी बात सरकार अभी तक Corona पर बचाव की रणनीति के तहत काम कर रही हैं और सरकार इस काम में सफल भी रही है। इससे सरकार को Corona से लड़ने का समय भी मिला है और संसाधन जुटाने का समय भी मिला है। अब सरकार को Corona से बचाव की रणनीति के साथ इस पर अटैक की रणनीति बनानी चाहिए । ताकि इसके उपर जल्दी नियंत्रण पाया जा सके।
Lockdown के कारण इस बार शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। हालाँकि शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। ये प्रयास हायर एजुकेशन में तो सफल है लेकिन प्राइमरी और मिडिल स्तर पर इसमें सफलता मिलना बहुत मुश्किल है। सरकार को इसमें इतना उतावलापन नहीं दिखाना चाहिए । क्योंकि सरकारी स्कूलों में तो वो बच्चे पढ़ रहे हैं जिनके पास वो मोबाइल नहीं है जिनमे वॉट्सएप और इंटरनेट सुविधाएं नहीं है। यहां तक कि कई माता पिता तो से भी जिनके पास मोबाइल फोन की सुविधा ही नहीं है। इसलिए सरकार को इस मामले में ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Friday, April 17, 2020

मै एक किसान हूं

मै एक किसान हूं
साल 2018 में एक रिपोर्ट में बताया गया कि देश के शीर्ष 9 अमीरों की संपत्ति 50% गरीबों की संपत्ति के बराबर है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश की 10% आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 75% से ज्यादा हिस्सा है। और इनमें से केवल 1% आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का 50% हिस्सा है। उस वक्त एक अनुमान ये भी लगाया गया था कि 2018 से 2022 के बीच भारत में हर रोज 70 नए करोड़पति बनेंगे। जहां से आप ये रिपोर्ट देख सकते है एक लिंक साथ में दे रहा हूँ। http://thewirehindi.com/69431/wealth-of-top-nine-indian-billionaires-equivalent-to-the-bottom-50-percent-of-population-oxfam-report/
2017-18 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार देश की कुल जीडीपी में कृषि का हिस्सा लगभग 16% है। जबकि देश की लगभग आधी से ज्यादा जनसंख्यां खेती पर निर्भर है। देश तरक्की भी कर रहा है और देश में हर वर्ष करोड़पति और अरबपत्तियों की संख्या  भी बढ़ रही है। लेकिन क्या आपने कभी सुना की देश के कितने किसान करोड़पति हुए ? फिर ये कौन लोग है जिनकी संपत्ति में बेतहासा वृद्धि हो रही है ?  जबकि एक किसान लगातार कर्जदार होता जा रहा है। सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला, पुरे देश के लिए अनाज पैदा करने वाला और कुदरत की मार भी सबसे ज्यादा किसान पर आती है। आज देश में सभी तरह की आर्थिक गतिविधियां रुक गई है लेकिन किसान आज भी अपने खेत में काम पर है। क्योंकि उसको साल भर इसी कमाई से काम चलाना है। 
देश की आजादी के इतने सालोँ में हर पार्टी की सरकार आई, लेकिन कोई भी सरकार किसान की किस्मत नहीं बदल सकी। ये समस्या कोरोना से भी गंभीर है लेकिन किसान किसी को मौत नहीं बल्कि जीवन देता है और शायद इसीलिए कोई इसकी समस्या को गंभीरता से नहीं लेता। जय किसान। 
I am a farmer


In 2018, a report stated that the wealth of the top 9 rich in the country is equal to the wealth of 50% of the poor. The report also said that 10% of the country's population has more than 75% of the country's total wealth. And only 1% of these population has 50% of the total wealth of the country. At that time it was also estimated that between 2018 and 2022, 70 new millionaires will be created in India every day. From where you can see this report, I am giving a link together.  http://thewirehindi.com/69431/wealth-of-top-nine-indian-billionaires-equivalent-to-the-bottom-50-percent-of-population-oxfam-report/
According to the 2017-18 Economic Survey, agriculture accounts for about 16% of the country's total GDP. Whereas almost half of the country's population is dependent on agriculture. The country is also making progress and every year the number of millionaires and billionaires is also increasing. But have you ever heard how many farmers of the country became millionaires? Then who are these people whose wealth is increasing so much? Whereas a farmer is becoming increasingly indebted. The one who provides the most employment, the producer of food grains for the whole country and the nature of nature also comes on the farmer. Today, all kinds of economic activities have stopped in the country, but the farmer is still at work in his field. Because he has to work with this income throughout the year.

During the years of independence of the country, every party's government came, but no government could change the fortunes of the farmer. This problem is more serious than Corona, but the farmer does not give death to anyone but life, and that is probably why no one takes his problem seriously. Jai Kisan.

Wednesday, April 15, 2020

बदलाव का समय

वक्त कितना भी बुरा हो लेकिन कुछ न कुछ अच्छाई जरूर होती है। आज जब पूरे विश्व में Corona से जंग हो रही है, तब कई प्रकार के बदलाव देखने को मिल रहे है और कई प्रकार की नई बातें भी सीखने को मिल रही हैं। अब मै इन कुछ बातों का जिक्र करना चाहूंगा जो इस बुरे समय में भी सकून का एहसास करा रही है।
1. मारना और बचाना सब ईश्वर के हाथ में है, कोई पादरी, पुजारी या मौलवी किसी रोगी को ठीक नहीं कर सकता है।
2. विश्व के साधन संपन्न देश भी उतने सुरक्षित नहीं है जितना हम सोचते थे।
3. चीन कभी भी विश्व कल्याण की कामना नहीं कर सकता।
4. भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे ज्यादा है।
5. साधारण भोजन ही सर्वोत्तम है।
6. स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस व प्रशासन कर्मी ही असली हीरो है।
7. बिना उपयोग के सोना, चांदी, तेल सब व्यर्थ है।
8. किसान ही इस जगत का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादन कर्ता है।
9. पैसा जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है।
10. साफ, स्वच्छ और साधारण जीवन जीना कोई कठिन काम नहीं है।
11. कुछ भारतीय अमीरों में मानवता कूट कूट कर भरी हुई है।
12. पहली बार पशु एवं पक्षियों को भी लगा ये संसार उनका भी है।
भविष्य में इन बातों से हमें बदलाव की उम्मीद करनी चाहिए । प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धियां और आयुर्वेद को अपनाना होगा। जय श्री राम। 
No matter how bad the time is, there is definitely some goodness. Today, when there is a war with Corona all over the world, many types of changes are being seen and many new things are also being learned. Now I would like to mention some of these things which are making me feel happy even in this bad time.

1. To kill and save is in the hands of God, no pastor, priest or cleric can cure a patient.
2. Even the world's wealthiest countries are not as safe as we used to think.
3. China can never wish for world welfare.
4. People from the Indian subcontinent have the highest immunity capacity in the world.
5. Simple food is best.
6. Health workers, police and administration personnel are the real heroes.
7. Gold, silver, oil are useless without use.
8. The farmer is the most important producer of this world.
9. Money is not more important than life.
10. Living a clean, clean and simple life is not a difficult task.
11. Some of the Indian rich have full of humanity.
12. For the first time, animals and birds also felt that this world belongs to them as well.

We should expect a change from these things in the future. Ancient Indian medical practices and Ayurveda have to be adopted. Jai Shree Ram.

Tuesday, April 14, 2020

Lockdown-2 को सफल बनाएं

Lockdown-2 को सफल बनाएं 
21 दिन के Lockdown के बाद आज प्रधानमंत्री जी ने 3 मई तक Lockdown की घोषणा कर दी है। यह कदम सभी राज्यों के मख्यमंत्रियों से बात करके उठाया गया है। जिस प्रकार से सरकार ने समय रहते 21 दिन का Lockdown किया था उसके परिणाम आशा के अनुरूप तो नहीं आए लेकिन आज भी भारत की स्थिति दूसरे देशों की अपेक्षा बेहतर है। यह और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन कुछ लोगों की नासमझी की वजह से Lockdown की समयावधि बढ़ानी पड़ी। इस समय सारा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और भविष्य में जल्दी ही इसका कोई उपाय भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हमारी छोटी छोटी गलतियां इस महामारी को फैलने का मौका दे रही है। आज जो घटना मुंबई में घटी और कई प्रकार की ऐसी ही घटनाएं अन्य राज्यों में भी हुई है। हम अपने थोड़े से स्वार्थपूर्ति के लिए पूरे राष्ट्र को संकट में डाल रहे हैं। हम ये नहीं समझ रहे की यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही काम और कमाई होगी, यदि हम जीवित ही नहीं रहे तो कोन रहेगा कमाने वाला । दूसरी एक बात और देखने में आई है कि हम ऐसे समय में भी राजनीति कर रहे हैं । हर एक घटना को हम राजनीति की दृष्टि से देखने लगते हैं । यदि हम पूरी तरह से एक बार सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें तो ये कष्ट का समय उतनी ही जल्दी खत्म हो सकता है। लेकिन पता नहीं क्यूं हम खुद के और समाज के दुश्मन बने हुए हैं। सरकार के पास कोई जादू मंत्र नहीं है जो इस संकट को एक मिनट में खत्म कर दे। इसे हम सब के सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है। बड़े बड़े साधन सम्मपन देशों में भी इस महामारी ने मौत का तांडव कर रखा है। इसलिए हमें पूरी ईमानदरी से इस महामारी को हराना है।



Monday, April 13, 2020

काला रविवार 13 अप्रैल 1919

काला रविवार 13 अप्रैल 1919 
13 अप्रैल 1919 उन तारीखों में से एक जो ब्रिटिशों के अमानवीय चेहरे को सामने ला देती है। रोलेट एक्ट के विरोध में महात्मा गाँधी ने असहयोग आंदोनल शुरू किया था। इस दौरान सारे काम, दुकानें, दफ्तर बंद करने को कहा गया था। 10 अप्रैल से श्री हरमिंदर साहिब में बैसाखी के लिए संगत इकठ्ठी हो रही थी। दूसरी तरफ अमृतसर में हिंसक हालात व सत्याग्रह आंदोलन का जमघट था।  खालसे के जन्मदिन को मनाते हुए संगत जलियांवाला बाग़ में आराम करने के लिए बैठी थी। रोलेट एक्ट के विरोध में भी लोग यहां पर जमा होने लगे थे। इस प्रकार से बाग़ में दूर दूर से आई संगत जिसमें महिलाएं व बच्चे, बुजुर्ग और आंदोलनकारी भी थे। उस दिन शाम 5 बजे तक 15-20 हजार लोग बाग़ में इकट्ठे हो चुके थे। स्टेज से अलग अलग वक्ता रोलेट एक्ट के विरोध में सम्बोधित कर रहे थे। जनरल डायर को सूचना मिली की जलियांवाला बाग़ में लोग इकट्ठा हो रहे है। जनरल डायर सैनिकों सहित वहां पर आ गया और बिना चेतावनी के अंधाधुंध गोलियां चला दी। 10 मिनट में ही 15 हजार निहत्थे लोगों की चीखों से धरती काँप उठी। कहते है डायर ने 1650 राउंड फायर किये जिनमें से 303 गोलियों के निशान आज भी दीवारों पर मौजूद है। बहुत से लोग जान बचाने के लिए बाग़ के कुएं में कूद गए थे। इस वहिशत भरी कार्यवाही में लगभग 2000 लोगों के मारे जाने की खबर थी। ब्रिटिश सरकार ने इस जगन्य हत्याकांड की जाँच के लिए हंटर कमीशन बनाया, जिसने 46 दिनों में अपनी रिपोर्ट दी। कमीशन ने डायर की कार्यवाही को अमानवीय कहा परन्तु डायर के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया। लेकिन ग़दर पार्टी के क्रन्तिकारी शहीद उधम सिंह ने 21 सालों बाद 13 मार्च 1940 को कैकस्टन हाल लंदन में डायर को मारकर जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया। 
Black Sunday 13 April 1919

13 April 1919 One of the dates that brings out the inhuman face of the British. Non-cooperation was started by Mahatma Gandhi in opposition to the Rowlatt Act. During this time all work, shops and offices were asked to be closed. From April 10, Sangat was gathering for Baisakhi at Shri Harminder Sahib. In Amritsar, on the other hand, there was a situation of violent and satyagraha movement. Sangat was sitting to rest in Jallianwala Bagh celebrating Khalse's birthday. People had started gathering here in protest against the Rowlatt Act. In this way the sangat came in the garden from far away in which women and children, elderly and agitators were also there. By 5 pm that day, 15-20 thousand people had gathered in the garden. Different speakers from the stage were speaking in opposition to the Rowlatt Act. General Dyer got information that people are gathering in Jallianwala Bagh. General Dyer arrived there along with the soldiers and opened indiscriminate fire without warning. In 10 minutes, the earth shook with the screams of 15 thousand unarmed people. It is said that Dyer fired 1650 rounds, out of which 303 bullet marks are still present on the walls. Many people jumped into the garden well to save their lives. About 2000 people were reported to have been killed in this massive action. The British government created the Hunter Commission to investigate this vicious massacre, which gave its report in 46 days. The commission called Dyer's proceedings inhuman but no strict action was taken against Dyer. But the revolutionary martyr Udham Singh of the Ghadar Party avenged the Jallianwala Bagh massacre by killing Dyer in Caxton Hall London on 13 March 1940 after 21 years.

Sunday, April 12, 2020

चीन से हुआ मोहभंग :Disillusionment with China

चीन से हुआ मोहभंग 
आज जब ज्यातर देश Lockdown की स्थिति से गुजर रहे है और पुरे विश्व में एक बड़ी मंदी की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन हमे ये भी नहीं भूलना चाहिए की मुसीबत के समय ही नए अवसर पैदा होते है और भारत को इन्हीं मौको का लाभ उठाना होगा। Corona के प्रभाव के कारण विश्व का आर्थिक भूगोल बदलने की पूरी सम्भावना है। अब तक वैश्विक व्यापार का केंद्र रहे चीन के बारे में कई देशों की राय बदलने लगी है और इनमें जापान व अमेरिका के नेता अब खुलकर बोलने लगे है।
 जापान ने चीन से कारोबार समेटने वाली अपनी कपनियों के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के राजनेता व सांसद धमकी दे रहे है कि अब चीन पर अपनी निर्भरता कम करनी ही होगी। ऐसे में भारत चीन के विक्लप के रूप में स्थापित हो सकता है। क्योंकि एक तो भारत बहुत बड़ा खपत का केंद्र है दूसरे यहां पर लेबर भी पर्याप्त है। आम बजट 2020-21 में वित्त मंत्री ने पहले ही यह मंशा जता दी है कि भारत अपनी तमाम रोजमर्रा उत्पाद जरूरतों के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा। 
जापान सरकार ने अपनी कंपनियों को चीन से बाहर करने के लिए 21.5 करोड़ डॉलर की मदद का प्रस्ताव रखा है। अमेरिका चीन के बीच ट्रेड वार के चलते चीन में उत्पादन करने वाली 200 अमेरिकन कंपनियां पिछले साल ही भारत में निवेश की इच्छा जता चुकी है। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब राज्य सरकारें केंद्र की सरकार के साथ मिलकर योजना पर काम करें। यदि हमने देर तक इंतजार किया तो हम मौके गवां देंगें।
Disillusionment with China
Today, when most countries are going through a situation of lockdown and a big recession is being expressed all over the world. But we should also not forget that in times of trouble new opportunities arise and India will have to take advantage of these opportunities. Due to Corona's influence, there is every possibility of changing the economic geography of the world. So far, the opinion of China, which is the center of global trade, has started changing and many leaders of Japan and America are now speaking openly. 
Japan has announced an economic package for its companies from China. American politicians and MPs are threatening that now their dependence on China will have to be reduced. In such a situation, India can be established as a Chinese option. Because India is a big consumption center and labor is also sufficient here. In the General Budget 2020-21, the Finance Minister has already expressed the intention that India will reduce its dependence on China for all its everyday product needs.

The Government of Japan has proposed $ 215 million help to get its companies out of China. America: Due to trade war between China, 200 American companies producing in China have expressed their desire to invest in India only last year. But this can only be possible when the state governments work with the central government on the plan. If we wait for long then we will miss the opportunity.

Friday, April 10, 2020

How to increase immunity?


रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाए ?
यदि हमारा शरीर बार बार किसी प्रकार के संक्रमण या मौसमी एलर्जी से ग्रसित होने लगता है तो इसका मतलब हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। हमारे शरीर के आस पास बहुत सारे वायरस और बैक्टीरिया मौजूद होते है जो हमें कई प्रकार की बीमारियों से ग्रसित कर देते है। शरीर को बाहरी संक्रमण और बीमारियों से बचाकर रखने के लिए शरीर के अंदर एक रक्षा प्रणाली होती है, जिसे इम्यून सिस्टम या रोग प्रतिरोधक शक्ति कहते है। यदि आपकी इम्युनिटी मजबूत है तो आप न केवल सर्दी, खांसी जैसी समस्या से बचे रहते है बल्कि इसकी वजह से आप हेपेटाइटिस, किडनी व फेफड़े के संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते है। 
अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए हमें कई बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसके लिए हमें नियमित व्यायाम और अपने खान पान में बदलाव की जरूरत है। हल्का व्यायाम और प्राणायाम हर रोज जरूर करना चाहिए। सुबह के नाश्ते की कभी भी अनदेखी न करें। अपने आस पास का वातावरण साफ़ सुथरा रखें। तुलसी के 4-5 पत्ते हर रोज चबाएं। रोजाना थोड़ी देर धूप में बैठे। संतरा, निम्बू, आंवला, मौसमी जैसे फलों में विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है, जो हर प्रकार के संक्रमण से हमारी रक्षा करती है। लहसुन और अदरक में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते है जो रोग प्रतिरोधक प्रणाली को मजबूत करते है। और इसके साथ साथ हमें मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना है। यदि हम इन सब बातों का ध्यान रखेंगें, तो इससे हमारा शारीरिक और आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा और हमारा समय भी बचेगा। 

How to increase immunity?

If our body starts suffering from any type of infection or seasonal allergies then it means our immunity is weak. There are many viruses and bacteria present around our body which make us suffer from many types of diseases. There is a defense system inside the body to protect the body from external infections and diseases, which is called immune system or immunity. If your immunity is strong, then not only do you avoid problems like cold, cough, but because of this you also avoid serious diseases like hepatitis, kidney and lung infections.

To improve our immunity we need to keep many things in mind. For this we need regular exercise and a change in our food habits. Light exercise and pranayam must be done everyday. Never ignore breakfast in the morning. Keep the environment around you clean and tidy. Chew 4-5 leaves of basil everyday. Sitting in the sun for a while every day. Fruits like orange, lemon, amla, seasonal are rich in vitamin C, which protects us from all kinds of infections. Garlic and ginger are rich in antioxidants that strengthen the immune system. And we have to be mentally healthy as well. If we take care of all these things, then it will not harm our physical and economic and our time will also be saved.

एक ताली किसान के लिए


एक ताली किसान के लिए
Lockdown के कारण पुरे देश में आर्थिक गतिविधियां रुक गई है। इस समय केवल जरुरी सेवाएं ही चल रही है और इन जरुरी सेवाओं में  सबसे पहले खाने का पर्याप्त सामान सबके पास हो। दूसरी जरुरी सेवाओं में मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, सुरक्षा एजेंसीज और प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी और दूसरे सेवा संघठन दिन रात काम कर रहे है। पुरे देश में इन सेवारत लोगों के लिए ताली बजाकर इनका सम्मान किया गया। इन संकट के समय में इन्हीं  कोरोना वारियर का सहारा है पूरा देश इन्हीं लोगों के भरोसे है। मै इन सबके लिए भगवान से इनकी लम्बी उम्र की दुआ करता हूँ और इनके परिवार की सुख शांति की कामना भी करता हूँ। लेकिन इन सबके बीच एक खुदा का बंदा भी है जो हमारे लिए सबसे जरुरी चीज अन्न पैदा करता है, वो है किसान। 
किसान जो पूरी दुनियां की भूख मिटाता है वो कुदरत की मार भी सबसे ज्यादा सहन करता है। 4-6 महीने तक कुदरत की मार झेलकर, पुरे परिवार का पसीना बहाकर और साहूकार के आगे हाथजोड़कर एक उम्मीद पालता है। और कभी तो उसकी उम्मीद पूरी हो जाती है और कभी फिर से नई उम्मीद लेकर अपने खेत में चल पड़ता है। इस देश का सबसे बड़ा रोजगार दाता, सभी के पेट के लिए अन्न पैदा करने वाला, सबसे ज्यादा कुदरत की मार सहने वाला, सबसे बड़ा वोट बैंक लेकिन सबसे ज्यादा अनदेखी भी इसकी होती है। और आज Lockdown में भी सबसे बड़ा इम्तिहान इसी का है। सीमित संसाधनों में आज किसान को अपनी फसल का आखरी चरण पूरा करना होगा। मजदूर तो इस बार है ही नहीं, मशीने भी कम है।  और सरकार के दिशा निर्देशों का भी पालन करना है। अंत में इतना ही कहूंगा की एक ताली किसान के लिए भी होनी चाहिए। 

Due to the lockdown, economic activity has stalled throughout the country. At this time only the essential services are running and among these essential services, everyone should have enough food items first. Other essential services include medical staff, paramedical staff, security agencies and administrative officers and employees and other service organizations working day and night. They were honored by clapping for these people serving all over the country. In these times of crisis, the support of these Corona warriors is the trust of these people. I pray to God for all his long life and wish his family peace and happiness. But amidst all this there is also a Godman who produces food, the most important thing for us, is the farmer.

The farmer who eradicates the hunger of the whole world also tolerates the worst of nature. After surviving 4-6 months of nature, by sweating the entire family and joining hands with the moneylender, one hopes. And sometimes his hopes are fulfilled and sometimes he starts again in his farm with a new hope. This country's largest employer, the one who produces food for everyone's stomach, the one who suffers the most, the largest vote bank, but also the most overlooked. And today, even in Lockdown, it is the biggest test. Today the farmer has to complete the last phase of his crop with limited resources. There is no labor this time, the machine is also less. And the government's guidelines also have to be followed. In the end, it would say that a clap should also be for the farmer.

Thursday, April 9, 2020

Lockdown कब तक ?

Lockdown कब तक ?
जैसे जैसे भारत में lockdown की अवधि करीब आती जा रही है सभी के मन में यही सवाल है कि क्या इसको आगे बढ़ाया जाए और क्या lockdown से वो हासिल हुआ जो सरकार ने सोचा था। तो मेरे विचार में lockdown से हम पहले दो हफ्ते में बिल्कुल सही रास्ते पर थे लेकिन अचानक तब्लिकी जमात के लोगों ने इस रास्ते को मुश्किल बना दिया। जिसका खामियाजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। यदि तब्लीक जमात Corona की तबाही को गंभीरता से लेती तो आज सरकार lockdown की अवधि को समाप्त करने का विचार बना रही होती लेकिन आज सरकार को इसकी अवधि बढ़ाने पर विचार करना पड़ रहा है। और सरकार के पास दूसरा कोई रास्ता भी नजर नहीं आ रहा है। क्योंकि Corona के प्रभाव से वो देश भी घुटने टेक चुके है जो अपने आप को सुपर पॉवर कहते थे। इसलिए lockdown की अवधि अप्रैल अंत तक बड़ सकती है हालांकि इससे बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। लेकिन जान बचाने का कोई और रास्ता भी नहीं है। यदि देश के नागरिक सरकार का सहयोग पूरी तन्मयता से करे तो यह lockdown की अवधि कम भी हो सकती है। सभी नागरिक सहयोग करे और Corona को हराए।
As the lockdown period in India is getting closer, the question in everyone's mind is whether it should be carried forward and whether the lockdown achieved what the government had thought it would. So in my view we were on the right track in the first two weeks before the lockdown but suddenly the people of Tablik Jamaat made this path difficult. The brunt of which the whole country is suffering today. If the Tablik Jamaat had taken the destruction of Corona seriously, today the government would have been thinking of ending the lockdown period, but today the government has to consider extending its duration. And there is no other way for the government. Because of the influence of Corona, even those countries which had called themselves super power, have suffocated. Hence the lockdown period may extend till the end of April although it will also incur significant economic losses. But there is no other way to save lives. If the citizens of the country cooperate fully with the government, then this lockdown period can also be reduced. All citizens cooperate and defeat Corona..

Monday, April 6, 2020

कोरोना के योद्धा

कोरोना के योद्धा: आज विश्व का हर देश लगभग lockdown की स्थिति से गुजर रहा है। कोरोना नामक महामारी ने ऐसा कहर भरपाया है कि पुरे विश्व को अपने लपेटे में ले लिया है।  हालाँकि सभी देश अपने भरपूर प्रयास कर रहे है की इस महामारी से कैसे बचा जाए । कोरोना से पुरे विश्व में 13 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है और 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आर्थिक गतिविधियां बंद होने से वैश्विक मंदी का खतरा बढ़ता जा रहा है। लाखों लोग जिनकी रोजी रोटी हर रोज की मजदूरी से चलती थी उनके लिए बड़े संकट  समय है हालाँकि सरकार और अन्य समाज सेवी संघठन इन लोगो की मदद को आगे आए है। बहुत से लोग इस समय सरकारी कोष में और समाज सेवी संघठनो को सहायता दे रहे है। सभी लोगों के लिए यह बहुत ही कठिन समय है ऐसे समय में जनता के सहयोग से ही कामयाबी मिल सकती है जितना ज्यादा जनता का सहयोग होगा उतना जल्दी हम इस बुरे दौर से निकल सकते है। हमें उन लोगों का आभार जताना चाहिए जो इस महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों का इलाज कर रहे है और प्रसासनिक अधिकारी और कर्मचारी दिन रात काम करके इस महामारी से लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे है। हमें भी ऐसे समय में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि इस महामारी को जल्दी से जल्दी हरा सके। 

Today almost every country in the world is going through a state of lockdown. The epidemic called Corona has caused such havoc that the entire world has been wrapped up. However, all countries are making their best efforts to avoid this epidemic. More than 13 lakh people have been infected with Corona all over the world and more than 70 thousand people have died. The risk of global recession is increasing as economic activities cease. Lakhs of people whose livelihood was run by daily wages are in big crisis time, although government and other social service organizations have come forward to help these people. Many people are currently supporting the government fund and the social service organizations. It is a very difficult time for all the people, in such a time, success can be achieved only with the cooperation of the public, the more public support will be, the sooner we can get out of this bad phase. We should thank those who are treating people by risking their lives at the time of this pandemic, and administrative officials and staff are working day and night to save people from this pandemic. We should also follow the guidelines of the government at such a time so that this epidemic can be defeated as quickly as possible.

Saturday, April 4, 2020

आओ फिर से दिया जलाएँ

आओ फिर से दिया जलाएँ 
भरी दुपहरी में अँधियारा 
सूरज परछाई से हारा 
अंतरतम का नेह निचोड़े 
बुझी हुई बाती सुलगाए। 
आओ फिर से दिया जलाएं। 
प्रधानमंत्री की अपील पर आज रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद करके एक दिया जलाना है। ये अपील ऐसे समय में आई है जब देश पर और पूरी दुनियां पर संकट आया हुआ है। ऐसे समय में सभी देश वासियों को एकता का परिचय देना है और इस महामारी से लड़ने का संकळप लेना है। ये संकट वैश्विक है और ऐसे संकटों से केवल सरकार या कुछ लोग के द्वारा नहीं लड़ा जा सकता इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। ऊपर लिखी हुई कविता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की है। अटल जी उच्च कोटि के वक्ता और कवि थे। उनकी कविताओं का प्रधान स्वर राष्ट्र प्रेम है। उन्होंने हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्हीं की कविताओं की कुछ पंक्तियाँ लिख रहा हूँ 
होकर स्वतंत्र मैने कब चाहा है कर लू जग को गुलाम। 
मैंने तो सदा सिखाया है करना अपने मन को गुलाम। 
अटल जी ने भी इंसान को इस अँधेरे से जो मानव के जीवन में इस समय आया हुआ है इससे निकलने के लिए एकता का दिया जलाने की बात कही है। बहुत से लोग प्रश्न कर रहे है की क्या दिया जलाने से कोरोना वायरस भाग जायेगा तो मै कहना चाहूंगा नहीं भागेगा लेकिन दिया एक प्रतीक मात्र है सभी लोगों को एकजुट करने के लिए, संकल्प लेने के लिए, लोगों को जागृत करने के लिए, जन जन की भागेदारी के लिए हम सब को मिलकर आज उस बुझी हुई देशप्रेम और एकता की बाती को जगाना है और कोरोना को हराना है। 

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...