Sunday, April 12, 2020

चीन से हुआ मोहभंग :Disillusionment with China

चीन से हुआ मोहभंग 
आज जब ज्यातर देश Lockdown की स्थिति से गुजर रहे है और पुरे विश्व में एक बड़ी मंदी की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन हमे ये भी नहीं भूलना चाहिए की मुसीबत के समय ही नए अवसर पैदा होते है और भारत को इन्हीं मौको का लाभ उठाना होगा। Corona के प्रभाव के कारण विश्व का आर्थिक भूगोल बदलने की पूरी सम्भावना है। अब तक वैश्विक व्यापार का केंद्र रहे चीन के बारे में कई देशों की राय बदलने लगी है और इनमें जापान व अमेरिका के नेता अब खुलकर बोलने लगे है।
 जापान ने चीन से कारोबार समेटने वाली अपनी कपनियों के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। अमेरिका के राजनेता व सांसद धमकी दे रहे है कि अब चीन पर अपनी निर्भरता कम करनी ही होगी। ऐसे में भारत चीन के विक्लप के रूप में स्थापित हो सकता है। क्योंकि एक तो भारत बहुत बड़ा खपत का केंद्र है दूसरे यहां पर लेबर भी पर्याप्त है। आम बजट 2020-21 में वित्त मंत्री ने पहले ही यह मंशा जता दी है कि भारत अपनी तमाम रोजमर्रा उत्पाद जरूरतों के लिए चीन पर अपनी निर्भरता कम करेगा। 
जापान सरकार ने अपनी कंपनियों को चीन से बाहर करने के लिए 21.5 करोड़ डॉलर की मदद का प्रस्ताव रखा है। अमेरिका चीन के बीच ट्रेड वार के चलते चीन में उत्पादन करने वाली 200 अमेरिकन कंपनियां पिछले साल ही भारत में निवेश की इच्छा जता चुकी है। लेकिन यह तभी संभव हो सकता है जब राज्य सरकारें केंद्र की सरकार के साथ मिलकर योजना पर काम करें। यदि हमने देर तक इंतजार किया तो हम मौके गवां देंगें।
Disillusionment with China
Today, when most countries are going through a situation of lockdown and a big recession is being expressed all over the world. But we should also not forget that in times of trouble new opportunities arise and India will have to take advantage of these opportunities. Due to Corona's influence, there is every possibility of changing the economic geography of the world. So far, the opinion of China, which is the center of global trade, has started changing and many leaders of Japan and America are now speaking openly. 
Japan has announced an economic package for its companies from China. American politicians and MPs are threatening that now their dependence on China will have to be reduced. In such a situation, India can be established as a Chinese option. Because India is a big consumption center and labor is also sufficient here. In the General Budget 2020-21, the Finance Minister has already expressed the intention that India will reduce its dependence on China for all its everyday product needs.

The Government of Japan has proposed $ 215 million help to get its companies out of China. America: Due to trade war between China, 200 American companies producing in China have expressed their desire to invest in India only last year. But this can only be possible when the state governments work with the central government on the plan. If we wait for long then we will miss the opportunity.

No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...