काला रविवार 13 अप्रैल 1919 
13 अप्रैल 1919 उन तारीखों में से एक जो ब्रिटिशों के अमानवीय चेहरे को सामने ला देती है। रोलेट एक्ट के विरोध में महात्मा गाँधी ने असहयोग आंदोनल शुरू किया था। इस दौरान सारे काम, दुकानें, दफ्तर बंद करने को कहा गया था। 10 अप्रैल से श्री हरमिंदर साहिब में बैसाखी के लिए संगत इकठ्ठी हो रही थी। दूसरी तरफ अमृतसर में हिंसक हालात व सत्याग्रह आंदोलन का जमघट था।  खालसे के जन्मदिन को मनाते हुए संगत जलियांवाला बाग़ में आराम करने के लिए बैठी थी। रोलेट एक्ट के विरोध में भी लोग यहां पर जमा होने लगे थे। इस प्रकार से बाग़ में दूर दूर से आई संगत जिसमें महिलाएं व बच्चे, बुजुर्ग और आंदोलनकारी भी थे। उस दिन शाम 5 बजे तक 15-20 हजार लोग बाग़ में इकट्ठे हो चुके थे। स्टेज से अलग अलग वक्ता रोलेट एक्ट के विरोध में सम्बोधित कर रहे थे। जनरल डायर को सूचना मिली की जलियांवाला बाग़ में लोग इकट्ठा हो रहे है। जनरल डायर सैनिकों सहित वहां पर आ गया और बिना चेतावनी के अंधाधुंध गोलियां चला दी। 10 मिनट में ही 15 हजार निहत्थे लोगों की चीखों से धरती काँप उठी। कहते है डायर ने 1650 राउंड फायर किये जिनमें से 303 गोलियों के निशान आज भी दीवारों पर मौजूद है। बहुत से लोग जान बचाने के लिए बाग़ के कुएं में कूद गए थे। इस वहिशत भरी कार्यवाही में लगभग 2000 लोगों के मारे जाने की खबर थी। ब्रिटिश सरकार ने इस जगन्य हत्याकांड की जाँच के लिए हंटर कमीशन बनाया, जिसने 46 दिनों में अपनी रिपोर्ट दी। कमीशन ने डायर की कार्यवाही को अमानवीय कहा परन्तु डायर के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया। लेकिन ग़दर पार्टी के क्रन्तिकारी शहीद उधम सिंह ने 21 सालों बाद 13 मार्च 1940 को कैकस्टन हाल लंदन में डायर को मारकर जलियांवाला बाग़ हत्याकांड का बदला लिया। 
Black Sunday 13 April 1919
13 April 1919 One of the dates that brings out the inhuman face of the British. Non-cooperation was started by Mahatma Gandhi in opposition to the Rowlatt Act. During this time all work, shops and offices were asked to be closed. From April 10, Sangat was gathering for Baisakhi at Shri Harminder Sahib. In Amritsar, on the other hand, there was a situation of violent and satyagraha movement. Sangat was sitting to rest in Jallianwala Bagh celebrating Khalse's birthday. People had started gathering here in protest against the Rowlatt Act. In this way the sangat came in the garden from far away in which women and children, elderly and agitators were also there. By 5 pm that day, 15-20 thousand people had gathered in the garden. Different speakers from the stage were speaking in opposition to the Rowlatt Act. General Dyer got information that people are gathering in Jallianwala Bagh. General Dyer arrived there along with the soldiers and opened indiscriminate fire without warning. In 10 minutes, the earth shook with the screams of 15 thousand unarmed people. It is said that Dyer fired 1650 rounds, out of which 303 bullet marks are still present on the walls. Many people jumped into the garden well to save their lives. About 2000 people were reported to have been killed in this massive action. The British government created the Hunter Commission to investigate this vicious massacre, which gave its report in 46 days. The commission called Dyer's proceedings inhuman but no strict action was taken against Dyer. But the revolutionary martyr Udham Singh of the Ghadar Party avenged the Jallianwala Bagh massacre by killing Dyer in Caxton Hall London on 13 March 1940 after 21 years.


No comments:
Post a Comment