Corona का प्राकृतिक उपचार 
कोरोना महामारी से विश्व में 24 लाख लोग संक्रमित हो चुके है और 170000 से भी ज्यादा लोग मर चुके है। भारत में इस महामारी से 18000 लोग संक्रमित हुए है और 500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना का प्रभाव विकसित देशों में ज्यादा दिखाई दिया है। अमेरिका, इटली, स्पेन, फ़्रांस और इंग्लैंड में Corona ने तबाही मचा रखी है। लेकिन एक बात देखने में आई है कि भारतीय लोगों पर कोरोना का प्रभाव उतना दिखाई नहीं पड़ता। इस महामारी से विदेशों में रह रहे भारतीय भी अपेक्षाकृत कम ही इस महामारी की चपेट में आए है। इससे यह अनुमान लगाया जाने लगा है कि भारतियों की रोगप्रतिरोधक क्षमता विश्व के अन्य लोगों से ज्यादा है। 
अभी तक यह सुनने में आता था कि भारत में उच्च गुणवत्ता का खाना नहीं खाया जाता है। यहाँ तक कि भारत से निर्यात की जाने वाली खाद्य सामग्री अधिकतर देशों के खाद्य मानकों पर फेल हो जाती है। इसका मतलब की जीवन शैली ही ऐसी है की यहां के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता दूसरे देशों के लोगों से ज्यादा है। इसमें एक भारतीय सोच का भी अहम् रोल नजर आता है कि हम हर एक बात को उतना गंभीरता से नहीं लेते। क्योंकि विकसित देशों में लोगों को हर प्रकार की सुख सुविधा है। उनको जीवन में थोड़ा भी कष्ट होता है वो उसको भी बहुत बड़ा मानते है। जबकि भारत के लोग वर्षों से ही कष्ट पूर्ण जीवन जीते आ रहे है। यहां के लोगों का जीवन कम आंनद और ज्यादा संघर्ष का जीवन है। 
ज्यादा संघर्ष मतलब आपके शारीरिक और मानसिक ताकत का अधिक होना। आप यदि मानसिक रूप से ज्यादा मजबूत है तो आप वो कष्ट भी सहन कर जाते है जिसको सहन करने की ताकत आपके शरीर में नहीं है। हम प्राकृतिक रूप से कष्ट के लिए तैयार रहते है क्योंकि हमारे पास वो सब कुछ नहीं है जो विकसित देशों में लोगों के पास है। और ना हमें किसी से ऐसी उम्मीद होती है कि हमें कष्ट भरे दिनों में कोई विशेष सहायता मिल जाएगी। भारत में तो 20-30% लोग अपनी बीमारी भी इलाज और पैसे के आभाव में ऐसे ही ठीक कर लेते है। क्योंकि उन लोगों को पता होता है की ना तो उनके पास इतना पैसा है और फ्री में कोई ठीक नहीं करेगा। 
तो कुल मिलकर यदि कोरोना महामारी के दृष्टिकोण से देखा जाए तो भारतीय लोगों को अपनी जीवन शैली का लाभ मिला है। वो कहते है जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है। वैसे भी हमें भगवान पर पूर्ण विश्वास है कि वो अपने भक्तों की सहायता किसी न किसी रूप में जरूर करते है। आज डॉक्टर, नर्स, पुलिस और बहुत से दानवीर भारतीय इस मुश्किल की घड़ी में भगवान बनकर सहायता कर रहे है। प्रशासन को लोगों का भी खूब सहयोग मिल रहा है। कुछ थोड़े से लोगों की नासमझी की वजह से हम लोग Corona को हराने में पिछड़ रहे है। भगवान उनको भी सद्धबुद्धि दे। जय भारत 
Natural treatment of Corona
The Corona epidemic has infected 2.4 million people in the world and more than 170000 people have died. In India, 18,000 people have been infected by this epidemic and more than 500 people have died. Corona's influence is more visible in developed countries. Corona has caused havoc in America, Italy, Spain, France and England. But one thing has come to notice that the effect of corona on the Indian people is not seen as much. Indians living abroad due to this epidemic are also relatively vulnerable to this epidemic. From this, it is being speculated that the immunity potential of Indians is more than others in the world.
Till now it was heard that high quality food is not eaten in India. Even the food items exported from India fail on the food standards of most countries. This means that the lifestyle is such that people here have more immunity than people from other countries. It also appears an important role of Indian thinking that we do not take every thing as seriously. Because people in developed countries have all kinds of amenities. They have little difficulty in life, they consider it too big. Whereas the people of India have been living a full life for years. The life of the people here is a life of less joy and more struggle.
More struggle means more of your physical and mental strength. If you are stronger mentally, then you also tolerate those troubles which you do not have the strength to bear. We are naturally prepared to suffer because we do not have everything that people in developed countries have. And neither do we expect from anyone that we will get any special help during the troubled days. In India, 20-30% of people cure their disease in the same way due to lack of treatment and money. Because those people know that neither they have this much money and no one will do it for free.
Overall, if viewed from the point of view of corona epidemic, then Indian people have got the benefit of their lifestyle. They say that no one has their God. Anyway, we have full faith in God that he definitely helps his devotees in one way or the other. Today, doctors, nurses, police and many Danveer Indians are helping in this difficult hour by becoming God. The administration is also getting a lot of support from the people. Due to the imprudence of a few people, we are lagging behind in defeating Corona. May God give wisdom to them as well.
Jai Bharat




No comments:
Post a Comment