Tuesday, April 14, 2020

Lockdown-2 को सफल बनाएं

Lockdown-2 को सफल बनाएं 
21 दिन के Lockdown के बाद आज प्रधानमंत्री जी ने 3 मई तक Lockdown की घोषणा कर दी है। यह कदम सभी राज्यों के मख्यमंत्रियों से बात करके उठाया गया है। जिस प्रकार से सरकार ने समय रहते 21 दिन का Lockdown किया था उसके परिणाम आशा के अनुरूप तो नहीं आए लेकिन आज भी भारत की स्थिति दूसरे देशों की अपेक्षा बेहतर है। यह और भी बेहतर हो सकती थी, लेकिन कुछ लोगों की नासमझी की वजह से Lockdown की समयावधि बढ़ानी पड़ी। इस समय सारा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है और भविष्य में जल्दी ही इसका कोई उपाय भी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सावधानी ही एकमात्र उपाय है। हमारी छोटी छोटी गलतियां इस महामारी को फैलने का मौका दे रही है। आज जो घटना मुंबई में घटी और कई प्रकार की ऐसी ही घटनाएं अन्य राज्यों में भी हुई है। हम अपने थोड़े से स्वार्थपूर्ति के लिए पूरे राष्ट्र को संकट में डाल रहे हैं। हम ये नहीं समझ रहे की यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही काम और कमाई होगी, यदि हम जीवित ही नहीं रहे तो कोन रहेगा कमाने वाला । दूसरी एक बात और देखने में आई है कि हम ऐसे समय में भी राजनीति कर रहे हैं । हर एक घटना को हम राजनीति की दृष्टि से देखने लगते हैं । यदि हम पूरी तरह से एक बार सरकार के दिशनिर्देशों का पालन करें तो ये कष्ट का समय उतनी ही जल्दी खत्म हो सकता है। लेकिन पता नहीं क्यूं हम खुद के और समाज के दुश्मन बने हुए हैं। सरकार के पास कोई जादू मंत्र नहीं है जो इस संकट को एक मिनट में खत्म कर दे। इसे हम सब के सहयोग से ही खत्म किया जा सकता है। बड़े बड़े साधन सम्मपन देशों में भी इस महामारी ने मौत का तांडव कर रखा है। इसलिए हमें पूरी ईमानदरी से इस महामारी को हराना है।



No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...