Wednesday, April 1, 2020

जय श्री राम

जय श्री राम 
राम नवमी एक प्रसिद्ध हिन्दू त्योंहार है यह हिन्दू चंद्र वर्ष की चैत्र महीने के नौवें दिन यानि नवमी को मनाया जाता है| यह त्योंहार भगवान विष्णु के अवतार मर्यादा पुरषोतम राम के जन्म की स्मृति में मनाया जाता है| इसलिए यह दिन राम नवमी के नाम से प्रसिद्ध है| यह त्योंहार भारत में ही नहीं बल्कि दुनियां के अन्य हिस्सों में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा भी बड़े उत्साह से मनाया जाता है| महान महाकाव्य रामायण के अनुसार हिन्दू वर्ष 5114 ई. पू. में इसी दिन, राजा दशरथ की प्रार्थना स्वीकार हुई थी| वंश प्राप्त करने के लिए महान ऋषि वशिष्ठ ने राजा दशरथ को पवित्र अनुष्ठान पुत्र कामेष्टि यज्ञ करने की सलाह दी| राजा दशरथ की स्वीकृति के साथ महान ऋषि महृषि रुशर्य श्रुंगा ने अनुष्ठान किया जिसके फलस्वरूप राजा को पायसम का एक कटोरा दूध और चावल से तैयार भोजन मिला और उनकी पत्नियों के बीच यह भोजन वितरित किया गया| इस भोजन के कारण कौशल्या से श्री राम , कैकेयी से भरत और सुमित्रा से लक्ष्मण व शत्रुघ्न का जन्म हुआ| 
श्री राम अपनी माता कैकेयी और अपने पिता के वचनों को पूरा करने के लिए 14 वर्ष के लिए वनवास गए जहां पर उन्होंने उन लोगों के साथ जीवन बिताया जो दबे कुचले लोग थे, छोटी जाती के लोग थे उन्होंने वनों में रहते हुए किसी भी राजा की सहायता नहीं ली उन्होंने जंगल के जीवों को अपने साथ लिया| रावण द्वारा सीता हरण के बावजूद वो किसी के पास सहायता के लिए नहीं गए और इसीलिए वो मर्यादा पुरषोतम राम कहलाए| आज हमे उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए| तभी हम आज के जीवन की बहुत सी समस्याएँ ख़त्म क्र सकेंगे|


Ram Navami is a famous Hindu festival, it is celebrated on the ninth day of Chaitra month i.e. Navami of the Hindu lunar year. This festival is celebrated to commemorate the birth of Maryada Purushottam Rama, an incarnation of Lord Vishnu. Therefore, this day is known as Ram Navami. This festival is celebrated with great enthusiasm not only in India but also by people of Hindu community living in other parts of the world. According to the great epic Ramayana, the Hindu year 5114 BC. On this day, the prayer of King Dasharatha was accepted. To obtain descent, the great sage Vashistha advised King Dasaratha to perform the sacred ritual son Kameshti Yajna. With the approval of King Dasharatha, the great sage Maharishi Rusharya Shrunga performed the ritual which resulted in the king getting a bowl of payasam, a meal prepared with milk and rice and distributing this food among his wives. Due to this food, Shri Ram from Kaushalya, Bharat from Kaikeyi and Lakshman and Shatrughan were born from Sumitra.
Shri Ram went to exile for 14 years to fulfill the words of his mother Kaikeyi and his father, where he spent life with those who were oppressed, people of small castes who lived in the forests of any king. They did not take help, they took the creatures of the forest with them. Despite the demise of Sita by Ravana, he did not go to anyone for help and that's why he was called Maryada Purushottam Ram. Today we should take a pledge to follow their stated path. Only then will we be able to end many problems of today's life.
जय श्री राम 

No comments:

Post a Comment

8500 APPRENTICES SBI BANK

  State Bank of India CENTRAL RECRUITMENT & PROMOTION DEPARTMENT   Total Vacancy: 8500 Starting Date for Online Registration ...